WTC फाइनल :फॉलोऑन से बचने भारत को चाहिए 119 रन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मैच के तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है। भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 119 रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए हैं। भारत 5 विकेट खोकर 151 रन बना चुका है। अभी अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) क्रीज पर हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) -(Source-Social Media)

दोनों पर लंबी साझेदारी की जिम्मेदारी है, हालांकि आज ओवल का मौसम तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद है। एक्यूवेदर के मुताबिक, वहां बादल छाए रहेंगे। ऐसे में पेसर्स को ज्यादा स्विंग मिल सकती है, जो इंडियन बैटर्स के लिए चुनौती होगी।

तेज गेंदबाजों ने कराई टीम इंडिया की वापसी
दूसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा है। पहले सेशन में कंगारू टीम ने 95 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए। पहले दिन के शतकवीर ट्रेविस हेड 163, स्टीव स्मिथ 121, कैमरून ग्रीन 6 और मिचेल स्टार्क 5 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से शमी, सिराज और ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।

टॉप ऑर्डर फेल, कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया
कंगारुओं के 469 रन के स्कोर के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले तो रोहित और गिल ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स दिखाए, लेकिन दोनों ओपनर्स अपनी पारी को बढ़ा नहीं सके। पहले रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। फिर गिल भी 13 रन के निजी स्कोर पर रोहित के पीछे-पीछे चल दिए। ऐसे में पुजारा और कोहली से उम्मीदें थीं, लेकिन ये दोनों दिग्गज भी 14-14 रन बनाकर चलते बने। 71 पर चार विकेट गंवाने के बाद रहाणे और जडेजा ने 100 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप कर कुछ देर भारतीय पारी को बिखरने से रोका। जडेजा अर्धशतक से महज दो रन दूर थे, तभी लायन ने उन्हें स्मिथ के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।भारतीय प्लेयर्स अभी भी आईपीएल के मूड से बाहर नहीं निकल पाए है |

Back to top button