बैकफुट पर टीम इंडिया, ट्रेविस हेड-स्‍टीव स्मिथ की जोड़ी ने तोड़ा ‘ब्रेडमैन’ का रिकॉर्ड

WTC Final : वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के पहले ही दिन टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई है. ट्रेविस हेड के नाबाद शतक(146) और चौथे विकेट के लिए उनकी स्‍टीव स्मिथ (95) के साथ 251 रन की अविजित पार्टनरशिप ने पहले ही दिन ऑस्‍ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला दिया है. पहले दिन स्‍टंप्‍स तक ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर तीन विकेट पर 327 रन था.

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के पहले ही दिन टीम इंडिया बैकफुट(source-Media)

ट्रेविस हेड का यह टेस्‍ट में छठा शतक है. वे इंग्‍लैंड के खिलाफ दो, न्‍यूजीलैंड, वेस्‍टइंडीज, श्रीलंका और भारत (मौजूदा टेस्‍ट) के खिलाफ सैकड़ा जड़ चुके हैं.ऑस्‍ट्रेलिया के बाहर लगाया गया यह उनका पहला शतक हैं.उन्‍होंने अपने पिछले पांच शतक एडीलेड, केनबरा, ब्रिस्‍बेन, मेलबर्न और होबर्ट में लगाए थे.

हेड की छवि बड़ा शतक लगाने वाले बैटर की है. वे वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 175 रन (वर्ष 2022), श्रीलंका के खिलाफ 161 रन (वर्ष 2019) और इंग्‍लैंड के खिलाफ 152 रन (वर्ष 2021) की पारी खेल चुके हैं.न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 114 (वर्ष 2019) और इंग्‍लैंड के खिलाफ 101 रन (वर्ष 2022) भी उनके नाम पर दर्ज हैं.

Back to top button