WWE India: John Cena पहुंचे भारत, द ग्रेट खली से सीखी हिंदी
WWE NEWS: खेल के लिहाज से देखा दाए तो 8 सितंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास था. क्योंकि हैदराबाद में आज तक का सबसे बड़ा WWE इवेंट आयोजित किया गया. यह बेहद ही शानदार रहा. वहां पहुंचे फैंस का भी काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स आया. कई लोगों ने इसका लुत्फ टीवी पर तो किसी ने फोन पर उठाया.
जैसा कि हम जानते थे कि इस साल जॉन सीना भारत आ रहे हैं. फैंस भी इसे लेकर उत्साहित थे. सीना ने भी फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने सेथ रॉलिंस के साथ मिलकर लुडविग काइजर और जिओवानी विंकी को मात दी. इस इवेंट के पहले मैच में जिंदर महल और वीर महान की भिंड़त ड्र्यू मैकइंटायर और सैमी जेन से हुई. वीर महान और जिंदर महाल अपनी ही धरती पर हार गए.
महिला रेसलर्स के मुकाबले
1. नटाल्या ने जोए स्टार्क को पिनफॉल के जरिए हराया
2. वूमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में रिया रिप्ले ने नटाल्या को हराया
*मेंस रेसलर्स के मुकाबले
1. गंथर ने इंटरकॉन्टिनेंटल मैच में शैंकी को हराया
2. ब्रॉन ब्रीकर ने ओडेसे जोन्स को हराया
द ग्रेट खली की भी हुई एंट्री
इस इवेंट में एंटरटेनमेंट का डबल तड़का तब लग गया जब भारतीय रेसलर ग्रेट खली ने भी एंट्री मार दी. उन्होंने रिंग में आने के बाद कहा कि मैं अभी भी एक मैच लड़ने के काबिल हू. नटाल्या ने इसकी जानकारी पहले ही दी थी कि खली इवेंट में जरूर एंट्री मारेंगे.