Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi AirDots 3 Pro ईयरबड्स, दो डिवाइस से हो सकता है कनेक्ट

Redmi AirDots 3 Pro TWS Earphones

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने Redmi Note 10 Pro 5G स्मार्टफोन के साथ Redmi AirDots 3 Pro ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है।

नए TWS ईयरबड्स Redmi AirDots 3 का अपग्रेडेड वर्जन हैं, जिन्हें फरवरी में चीन में लॉन्च किया गया था।

नए प्रो वैरिएंट ईयरबड्स को कंपनी ने दो कलर में पेश किया है। Redmi AirDots 3 Pro आम ईयरबड्स से काफी खास है।

ये ईयरबड्स अल्ट्रा-लो लेटेंसी लिसनिंग मोड और एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट करने की क्षमता के साथ आया है।

इसके साथ ही इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का फीचर भी मौजूद है।

Redmi AirDots 3 Pro की कीमत

Redmi AirDots 3 Pro को अभी चीन में लॉन्च किया गया है।

वहां इस ईयरबड्स की कीमत CNY 299 (यानी लगभग 3,400 रुपये) है।

ये बड्स आइस क्रिस्टल ऐश और ओब्सीडियन ब्लैक कलर में लॉन्च किए गए हैं।

इन TWS ईयरबड्स अभी JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 11 जून से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

बता दें कि अभी तक Xiaomi ने Redmi AirDots 3 Pro की अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Redmi AirDots 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

ये ईयरबड्स 9mm मूविंग कॉइल ड्राइवरों द्वारा चलते हैं और चार एडजस्टेबल साउंड इफेक्ट के साथ आते हैं।

नए बड्स का डिजाईन Redmi AirDots 3 जैसा ही है, लेकिन चार्जिंग केस का एक अलग डिजाईन का है।

Redmi AirDots 3 Pro तीन माइक के साथ एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि वे शोर को 35dB तक कम कर सकते हैं।

ईयरबड्स ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के फोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

इस TWS ईयरबड्स को एक साथ दो डिवाइस से भी जोड़ा जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर छह घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

चार्जिंग केस कुल बैटरी लाइफ को कुल 28 घंटे तक ले जाता है।

केस के नीचे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज होता है और इसके फ्रंट में पेयरिंग बटन है।

यह TWS ईयरबड्स Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। जिससे ये 10 मिनट के चार्ज के बाद 3 घंटे का प्लेटाइम मिलता है।

कॉल लेने और मीडिया को कंट्रोल करने के लिए इसमें टच कंट्रोल भी मिलता है।

Xiaomi का कहना है कि प्रो मॉडल में 69ms के साथ लो लैटेंसी ऑडियो फीचर की गई है, जो कि गेमिंग के लिए बहुत अच्छा है।

Redmi AirDots 3 Pro में वियर डिटेक्शन भी दिया गया है, जो ईयरबड्स को हटाने पर साउंड को रोक देता है। TWS ईयरबड्स में IPX4 वाटर रसिस्टेंट है।

Back to top button