शाओमी ने लॉन्च किया Xiaomi Pad 5 टैबलेट, ये हैं फीचर व स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Pad 5 tablet

शाओमी (Xiaomi) ने पिछले हफ्ते भारत में कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट Xiaomi Pad 5 लॉन्च किया था। आज इस पैड को कंपनी ने पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया है। इसे mi.com और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।

शाओमी पैड 5 दो वेरिएंट- 6जीबी+128जीबी और 6जीबी+256जीबी में आता है। इसके 128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 256जीबी वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।

पहली सेल में इस टैबलेट को आप 2 हजार रुपये तक के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। शर्त यह है कि आपको HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।

शाओमी पैड 5 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

पैड 5 टैब में कंपनी 1600×2560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 10.95 इंच का WQHD+ डिस्प्ले दे रही है।

यह डिस्प्ले 500 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

टैब 6जीबी की LPDDR4x RAM और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है।

प्रोसेसर के  तौर पर कंपनी इस पैड में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट दे रही है।

टैब में कंपनी दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी ऐटमॉस साउंड के साथ 4 स्पीकर्स ऑफर कर रही है।

फोटोग्राफी के लिए टैब के रियर में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

पैड को पावर देने के लिए इसमें 8720mAh की बैटरी दी गई है।

यह बैटरी 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

शाओमी पैड 5 का वजन 511 ग्राम है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-C जैसे पोर्ट दिए गए हैं।

यह पैड ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर बेस्ड MIUI पर काम करता है।

यह शाओमी पेन स्टायलस को भी सपोर्ट करता है। हालांकि, इसके लिए आपको 4,999 रुपये और खर्च करने होंगे।

Back to top button