IND vs ENG 2nd Test Update: यशस्वी का शानदार शतक, रोहित और शुभमन ने फिर किया निराश

India vs England 2nd Test: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया है. यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है। जायसवाल ने 151 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

इस मैच की पहली पारी में जायसवाल शुरुआत से काफी शानदार लय में दिखाई दिए। जायसवाल की बल्लेबाजी में काफी आत्मविश्वास देखने को मिला। यशस्वी ने इंग्लिश गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। हालांकि रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 14 रन बना सके, जबकि शुभमन गिल ने भी एक बार फिर निराश किया और अपनी अच्छी शुरुआत को गंवा दिया.

विशाखापट्टनम में आज से भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू हो गया है. हैदराबाद में पहले टेस्ट में हार के बाद वाईएसआर स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया बराबरी के इरादे से उतरी है. टीम इंडिया ने पहले सेशन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 103 रन बना लिए. यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और नाबाद लौटे. वहीं उनके साथ श्रेयस अय्यर भी क्रीज पर वापसी करेंगे. उनसे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल फिर नाकाम रहे.

टीम इंडिया इस मैच में रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के बिना उतरी है. ऐसे में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रजत पाटीदार अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. भारत ने लंबे समय से घर में लगातार 2 टेस्ट मैच नहीं गंवाए हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम इंडिया अपनी साख बचाने उतर रही है.

India’s Playing 11:

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार

IND vs ENG 2nd Test, Day-1 Live Updates

  1. यशस्वी जायसवाल ने अपना दूसरा शतक जमा दिया है. जायसवाल ने छक्का जड़ते हुए 151 गेंदों में शतक पूरा किया.
  2. दूसरे सेशन में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जायसवाल और अय्यर को छूट नहीं दी है. लंच के बाद 7 ओवरों में सिर्फ 19 रन ही बने हैं.
  3. पहले सेशन का खेल खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने 103 रन बना लिए. आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने चौका जमाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया. जायसवाल 51 रन बनाकर नाबाद हैं.
  4. यशस्वी जायसवाल ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया है. जायसवाल ने 89 गेंदों में फिफ्टी पूरी की.
  5. टीम इंडिया का दूसरा विकेट भी गिर गया है. जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल (34) को पवेलियन लौटा दिया है.
  6. रोहित का विकेट गिरने के बाद आए शुभमन गिल ने जायसवाल के साथ पारी को संभाला है. 25 ओवर के बाद स्कोर- 68/1
  7. टीम इंडिया ने 18वें ओवर में पहला विकेट गंवाया है. डेब्यू कर रहे स्पिनर शोएब बशीर ने रोहित शर्मा (14) का विकेट हासिल किया है.
  8. 10 ओवरों के बाद टीम इंडिया का स्कोर 23 रन है. रोहित और यशस्वी को ज्यादा परेशानी नहीं हुई है.
  9. भारतीय टीम ने 7 ओवरों तक 15 रन बना लिए हैं. टीम में लौटे दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन ने कसी हुई गेंदबाजी की है.
  10. मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया गया है और उनकी जगह मुकेश कुमार टीम में आए हैं. वहीं चोटिल जडेजा की जगह कुलदीप यादव की को मौका मिला है.
Back to top button