
तीन साल में ऋणमुक्त हो जाएगा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने कोरोनाकाल में गत वर्ष के सापेक्ष 130 से 140 प्रतिशत अधिक आय की है। जो एक रिकार्ड है।
यही नहीं प्राधिकरण ने 2402 करोड़ के ऋण में से 275 करोड़ रुपए का भुगतान भी कर दिया है।अब प्राधिकरण के ऊपर सिर्फ 2127 करोड़ का ऋण है।
इसमें नोएडा प्राधिकरण का 1152 करोड़ तथा 1249 करोड़ रुपए विभिन्न बैंको का है। सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि आगामी तीन साल के अंदर प्राधिकरण पूरी तरह से ऋणमुक्त हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि यमुना प्राधिकरण नोएडा प्राधिकरण के 1152 करोड़ रुपए का चुकता करने के लिए प्रति माह 25 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा।
बाद में 50 करोड़ रुपए प्रति माह देकर कर्ज मुक्त हो जाएगा। प्राधिकरण ने कोविड काल में औद्योगिक भूखंडों का आवंटन, भू अर्जन तथा मुआवजा वितरण में रिकार्ड बनाया है।
प्राधिकरण ने कोरोना काल में ही 900 औद्योगिक भूखंड आवंटित किए हैं। इसमें 7500 करोड़ निवेश होंगे तथा 1.98 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा।
कोविड काल में प्राधिकरण ने 90 प्रतिशत राजस्व प्राप्तियां की हैं। उन्होंने बताया कि अभी प्राधिकरण को कई आवासीय योजनाओं से धन प्राप्त होने वाला है।
लेफ्ट आउट भूखंडों की आएगी स्कीम
यमुना प्राधिकरण हैंडीक्राफ्ट पार्क, टॉय पार्क व अपैरल पार्क योजना में अवशेष भूखंडों की नई योजनाएं ओपन करेगा। इसमें हैंडीक्राफ्ट में 127, अपैरल पार्क में 15 तथा टॉय पार्क में 44 भूखंड हैं।
सीईओ ने बताया कि एमएसएमई, अपैरल व हैंडीक्राफ्ट पार्क व टॉय पार्क की औद्योगिक योजनाओं में एक परिवार के एक ही सदस्य को भूखंड आवंटित किए जाने की शर्त थी। कुछ आवेदकों को एक से अधिक भूखंड आवंटित हो गए हैं।
लिहाजा एक आवंटी को सिर्फ ही भूखंड मिलेगा। सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र की महायोजना के अंतर्गत 2 नगरीय केंद्र टप्पल बाजना (अलीगढ़) व राया (मथुरा) को विकसित करने के लिए भूमि शासन से अनुमोदित लैंड पूलिंग नीति के अनुसार क्रय की जाएगी।