Elvish Yadav ने हेटर्स की लगाई क्लास, मां को ट्रोल करने वालों पर भड़के यूट्यूबर
Elvish Yadav: यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 के विजेता एल्विश यादव अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है।
एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने इस बात पर जोर दिया कि फेमस होने के बाद वह जितना हो सके इन बातों को इग्नोर करने की कोशिश करते हैं। जूम को दिए इंटरव्यू में एल्विश यादव ने कहा, “लोगों को बोलने से पहले खुद इस पर सोचना चाहिए। मैं हमेशा कहता हूं कि जो भी करो, अच्छे से करो। ऐसा कुछ मत करो जिसे बाद में पछताना पड़े, ऐसी चीजों से बचना चाहिए। मैं पहले यूट्यूब पर बहुत एक्टिव था। मेरा चैनल भी है, लेकिन अब मुझे समय नहीं मिल रहा है।”
बोलने से पहले सोचना चाहिए
एल्विश यादव ने आगे कहा, “मैं व्लॉग बनाता हूं, अपनी रोज़ाना की ज़िन्दगी दिखाता हूं। कुछ लोग मुझे पसंद करते हैं, कुछ नहीं करते। बहुत लोग भगवान को भी गाली देते हैं। भगवान कंटेंट नहीं बनाता! आपको ऐसे लोग से निपटना पड़ता है क्योंकि आप ज़िन्दगी में बढ़ते हैं। मैं इन्हें नजरअंदाज करता हूं और सकारात्मकता पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं।” कई बार इसमें उनकी मां को भी घसीटा जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एल्विश ने कहा कि लोगों को बोलने से पहले सोचना चाहिए और यह भी बताया कि वह इन सब पर ध्यान नहीं देते।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एल्विश यादव सिर्फ लाफ्टर शेफ सीजन 2 के प्रमोशन के सिलसिले में ही नहीं, बल्कि रजत दलाल को सपोर्ट करने में पहुंचने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एल्विश यादव बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रजत दलाल को सपोर्ट कर रहें हैं। वहीं अब वे बिग बॉस के घर में भी रजत दलाल को सपोर्ट करते दिखाई देंगे। बता दें कि एल्विश यादव इन दिनों कलर्स चैनल पर आने वाले कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रहें हैं।