मुश्किल में फसे युवराज,रैना और हरभजन, Reel पर मचा बवाल..दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला
Complaint Against Harbhajan-Yuvraj: वर्ल्ड चैंपियनशिप लिजेंडस में ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना को रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालना भारी पड़ गया.
सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे विडियो में तीनों ‘तौबा-तौबा’ गाने पर अलग अंदाज में मस्ती करने नजर आए। हालांकि इस वीडियो को शेयर करने के चक्कर में वह बुरे फंस गए हैं।
बता दें कि इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए एक वीडियो में विकलांग लोगों का मजाक उड़ाने के आरोप में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युवराज सिंह और गुरकीरत मान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (NCPEDP) के एक्सेक्यूटिव डायरेक्टर अरमान अली ने दर्ज कराई है।
अपनी शिकायत में अली का कहना है कि वीडियो में सुरेश रैना और युवराज सिंह विकलांग होने का नाटक कर रहे थे, जो भारत के करोड़ों विकलांग लोगों का अपमान है।
भारत में विकलांगता को लेकर जागरूकता की भारी कमी: अरमान अली
अरमान अली ने एएनआई से कहा, “मुझे लगता है कि यह भारत के 10 करोड़ से अधिक विकलांग लोगों का अपमान है। हरभजन सिंह एक सांसद हैं और उन्हें विकलांगों के लिए आवाज उठानी चाहिए, लेकिन वह किस तरह का वीडियो बना रहे हैं?… भारत में विकलांगता को लेकर जागरूकता की भारी कमी है। आप भ्रम फैला रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं और इसीलिए मैंने शिकायत दर्ज की है।”
क्या है मामला?
दरअसल हरभजन सिंह, सुरेश रैना और युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे ‘तौबा-तौबा’ गाने पर एक रील या वीडियों बना कर पोस्ट की थी। उन्होंने यह वीडियो विश्व चैंपियनशिप 2024 जीतने के बाद की थी।
इस वीडियो में तीनों क्रिकेटर एक-एक करके विकालंग बनने की एक्टिंग कर रहे थे। हालांकि, क्रिकेट्स की तरफ से यह मजाक के मूड में किया गया था लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लगा।
इसके बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो की जमकर आलोचना होने लगी जिसके बाद क्रिकटरर्स ने इस वीडियो को हटा लिया। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस वीडियो के लिए माफी भी मांगी है।
ये भी पढ़ें :
इंडिया चैंपियंस बने विजेता, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, यहां देखें लाइव मैच