स्टार क्रिकेटर पर बनेगी बायोपिक, T-Series के मालिक भूषण कुमार का ऐलान…

Yuvraj Singh Biopic: फिल्म युवराज सिंह के सफर, क्रिकेट में योगदान, 2007 टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में 6 छक्के, मैदान से बाहर कैंसर से जंग और इसके बाद 2012 में क्रिकेट में वापसी पर फोकस करेगी।

Yuvraj Singh Biopic Announced : भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पर बहुत जल्द फिल्म बनने वाली है। डायरेक्टर ने युवराज की बायोपिक का ऐलान कर दिया है। इससे पहले भारतीय क्रिकेटर महेंद्र धोनी की बायोपिक बन चुकी है। यह फिल्म फैंस को बेहद पसंद आई थी। किशन कुमार और रवि भागचंदका इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। युवराज की बायोपिक का नाम क्या होगा और इसमें लीड एक्टर कौन होगा, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह का करियर काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भरा रहा है।

युवराज सिंह के प्रेरक सफर को पर्दे पर उतारने की तैयारी

भूषण कुमार ने कहा कि वह युवराज सिंह के प्रेरक सफर को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ” युवराज सिंह का जीवन दृढ़ता, विजय और जुनून की शानदार कहानी है। एक प्रतिभावान क्रिकेटर से लेकर क्रिकेटिंग हीरो और फिर असल जिंदगी में हीरो बनने तक का उनका सफर वाकई प्रेरणादायक है। 

इसमें कौन होगा लीड एक्टर?

बहरहाल, इस बायोपिक में क्रिकेटर के किरदार में कौन से एक्टर नजर आएंगे, इस बारे में किसी तरह की अधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। युवराज सिंह ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि अगर मेरी बायोपिक बनती है तो उसमें सिद्धांत चतुर्वेदी को उनका किरदार निभाना चाहिए. दरअसल, सिद्धांत चतुर्वेदी के लिए प्लस पॉइंट ये है कि उनका लुक और डीलडौल काफी युवराज सिंह से मिलता है।

युवराज सिंह ने कैंसर से जंग लड़ने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी और कुछ यादगार पारियां भी खेली थीं। युवराज सिंह के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक कुल 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार छह गेंद पर छह छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम ही दर्ज है।

सामने आई जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का सह-निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और रवि भागचंदका ने किया है। पूर्व को क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर पर बनी डॉक्यूमेंट्री, “सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स” का समर्थन करने का श्रेय भी दिया जाता है।

फिल्म का शीर्षक, स्टार कास्ट और अन्य विवरण अभी तय नहीं किए गए हैं, हालांकि वह खुद इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं।

Back to top button