
IPL 2025: जहीर खान की आईपीएल में वापसी, इस टीम ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
LSG New Mentor Zaheer Khan: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान आईपीएल 2025 में नए रोल में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली LSG ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को LSG इंडियन प्रीमियर लीग (LSG New Mentor Zaheer Khan) की मेगा नीलामी से पहले टीम का मेंटॉर बनाने जा रही है। 45 वर्ष के जहीर दो साल बाद आईपीएल में लौटेंगे। वह 2018 से 2022 के बीच पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से जुड़े थे। सूत्रों ने बताया, ‘जहीर को टीम मेंटॉर बनाया गया है, इसकी घोषणा आज शाम को होगी।’अब जहीर टीम के नए मेंटॉर होंगे।
गंभीर की जगह लेंगे जहीर
गौतम गंभीर के जाने के बाद से लखनऊ टीम में यह पद रिक्त है। गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गए थे, जिसने 2024 आईपीएल जीता। अब गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं। जहीर मुंबई इंडियंस में क्रिकेट निदेशक थे और बाद में वैश्विक विकास प्रमुख बने। लखनऊ टीम के पास फिलहाल गेंदबाजी कोच नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के मोर्नी मोर्कल टीम के गेंदबाजी कोच थे जो अब गंभीर के साथ भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल है।
जहीर खान का टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड
46 साल के जहीर खान ने भारत के लिए 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 विकेट झटके हैं। भारत ने 2006 में जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला तो जहीर खान उस टीम का हिस्सा थे। एक गेंद रहते भारत की छह विकेट की जीत में जहीर खान ने अहम भूमिका निभाई थी। चार ओवर के कोटा में उन्होंने सिर्फ 15 रन देते हुए दोनों ओपनर्स को निपटाया था।
जहीर मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं, उन्होंने इन टीमों के लिए 100 मैचों में 102 विकेट लिए। उन्होंने आखिरी बार 2017 में आईपीएल खेला था जब वह दिल्ली टीम के कप्तान थे। लखनऊ टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर हैं जबकि लांस क्लूसनर और एडम वोजेस सहायक कोच हैं।