जी एंटरटेनमेंट का सोनी पिक्चर्स में विलय, इतने हजार करोड़ का होगा निवेश

Zee Entertainment Sony Pictures India merger

मुंबई। जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड (Zee Entertainment) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures India) के साथ आज मर्जर की घोषणा की है। जी एंटरटेनमेंट का अब सोनी पिक्चर्स में विलय होगा।

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि सोनी 1.57 अरब डॉलर यानी करीब 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा और विलय के बाद इसके पास 52.93 फीसदी की नियंत्रक हिस्सेदारी होगी। वहीं जी लिमिटेड के शेयरधारकों के पास 47.07 फीसदी हिस्सेदारी होगी। निवेश की रकम का इस्तेमाल ग्रोथ के लिए किया जाएगा।

पुनीत गोयनका होंगे मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ

जी लिमिटेड के बोर्ड ने विलय के लिए मंजूरी दे दी है। पुनीत गोयनका मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बने रहेंगे।

दोनों कंपनियों के टीवी कारोबार, डिजिटल एसेट्स, प्रोडक्शन ऑपरेशंस और प्रोग्राम लाइब्रेरी को मर्ज किया जाएगा। दोनों कंपनियों के बीच नॉन-बाइंडिंग अग्रीमेंट का करार हुआ है।

डील का ड्यू डिलिजेंस अगले 90 दिनों में पूरा होगा। मौजूदा प्रमोटर फैमिली जी के पास अपनी हिस्सेदारी को चार फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी तक करने की पूरी स्वतंत्रता होगी।

रणनीतिक वैल्यू पर भी किया गया गौर 

विलय का प्रस्ताव शेयरधारकों को उनकी मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। मालूम हो कि जी टीवी जैसे ब्रांडों के साथ टीवी प्रसारण और डिजिटल मीडिया में उपस्थिति रखने वाला जी, बोर्ड से सीईओ पुनीत गोयनका के बाहर निकलने सहित प्रबंधन में फेरबदल के लिए शीर्ष निवेशकों के दबाव में है।

जी एंटरटेनमेंट के शेयर में जोरदार उछाल

जी एंटरटेनमेंट के शेयर में आज जोरदार उछाल आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर यह 281.20 के स्तर पर खुला। बाद में जोरदार उछाल के साथ 317.75 के स्तर पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button