कोरोना योद्धाओं के 5 परिवार को मिलेगा 1-1 करोड़ की सहायता राशि:सीएम आतिशी
दिल्ली सरकार में सत्ता की बागडोर सँभालते ही नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना ने बड़ा ऐलान किया है। कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पांच कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा कि इससे पहले दिल्ली सरकार 92 परिवारों को इसी तरह की सम्मान राशि दे चुकी है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार इनके जज्बे को सलाम करती है। बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया जरूर मिलेगा। आतिशी ने कहा कि इस संकट ने सभी के मन में डर पैदा कर दिया था। लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली को इस संकट से उबारने का काम किया था।
इनके परिजनों को मिलेगी सहायता राशि
दिल्ली सरकार ने जिन पांच कोविड योद्धाओं को सम्मानित करेगी, उनमें संजय मनचंदा का नाम भी शामिल हैं, जो फार्मासिस्ट हैं। कोराना के समय वह रोगी देखभाल सुविधा में तैनात थे। उन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान आशा कार्यकर्ताओं के साथ कंटेनमेंट जोन का दौरा किया और संक्रमित हो गए। इसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी।
- संजय मनचंदा (फार्मासिस्ट, एसडीएमसी) – उन्होंने कोरोना के दौरान पेशेंट केयर फैसिलिटी में काम करते हुए संक्रमित होकर अपनी जान गंवाई।
- रवि कुमार सिंह (जूनियर असिस्टेंट, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज) – उन्होंने ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होकर दम तोड़ दिया।
- वीरेंद्र कुमार (सफाई कर्मी) – उन्होंने एक हंगर रिलीफ सेंटर में साफ़-सफ़ाई का कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई।
- भवानी चंद्र (एएसआई, दिल्ली पुलिस) – लोकनायक अस्पताल में ड्यूटी पर रहते हुए वो भी कोरोना संक्रमित हुए और उनकी मृत्यु हो गई।
- मो. यासीन (प्राइमरी टीचर, एमसीडी) – राशन वितरण की ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर उन्होंने अपनी जान खो दी।