‘बॉक्स ऑफिस सुनामी’- पठान के पोस्टर में शाहरुख खान का स्वैग

शाहरुख खान अपनी धमाकेदार वापसी की तैयारी काफी सोच समझकर कर रहे हैं। इस वक्त उनकी फिल्म पठान को लेकर चर्चा है और यशराज फिल्म्स ने फैंस के लिए एक तोहफा फिर से दे दिया है। किंग खान -शाहरुख खान की फिल्म पठान से एक बार फिर नया पोस्टर सामने आया है। पोस्टर के सामने आते ही फैंस पागल हो गए हैं और शाहरुख के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। शाहरुख खान पोस्टर में स्वैग से सबका दिल जीत रहे हैं। हालांकि पोस्टर को शाहरुख खान ने साझा नहीं किया है। यशराज ने पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा है,

पठान के पोस्टर में शाहरुख खान का स्वैग

”लड़ाई के लिए उसे हमेशा एक बन्दूक मिलती है! #पठान #YRF50 के साथ #पठान का जश्न केवल अपने पास एक बड़ी स्क्रीन पर मनाएं। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।”

बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है ये खास पोस्ट यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने की खुशी में माना जा रहा है। एक यूजर ने इस पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा, ”बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है।” सबसे लंबे 50 दिन इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, ”ये इतिहास के सबसे लंबे 50 दिन होंगे, मैं कसम खाता हूँ।” एक यूजर ने लिखा, ”इंतजार नहीं कर सकता सर iamsrk, #पठान #50DaysForपठान, 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में एक्शन एंटरटेनर #जवान के लिए तैयार हो जाइए!”

बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है ये खास पोस्ट यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने की खुशी में माना जा रहा है। एक यूजर ने इस पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा, ”बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है।”

फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम होंगे

इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम होंगे। इसके अलावा शाहरुख खान फिल्म जवान और डंकी को लेकर बिजी हैं जो कि अगले साल रिलीज होने के लिए तैयार हैं।आने वाले समय में शाहरुख़ जनता के बीच अपनी बेहतरीन एक्टिंग का नजारा पेश करते दिखेगे.

Back to top button