गंगा की लहरों पर तैरेगा ‘फाइव स्टार होटल’, PM मोदी द्वारा आज दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केंद्र के ‘वॉटरवे प्रोजेक्ट’ के तहत गंगा नदी में चलने वाले दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये क्रूज आज से काशी से डिब्रूगढ़ तक का सफर शुरू करेगा। पहले सफर में स्विट्जरलैंड के 32 मुसाफिर हैं जो 51 दिनों का सफर करके काशी से डिब्रूगढ़ तक पहुंचेंगे। इस इंटरनेश्ल क्रूज के रूट में भारत के साथ-साथ बांग्लादेश के शहर भी पड़ेंगे। 3200 किलोमीटर की पहली यात्रा पर रवाना हो रहा ये क्रूज 62 मीटर लंबा है और 51 दिन के टूर के लिए इस पर 12 लाख रुपये का खर्चा आएगा।

गंगा की लहरों पर तैरेगा ‘फाइव स्टार होटल'( Image Source PTI)

‘MV गंगा विलास’ क्रूज दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज है जिसके अंदर ‘फाइव स्टार होटल’ जैसी सुविधाएं हैं।गंगा विलास पर मौजूद सुविधाएं ऐसी हैं जिन्हें देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। बेडरूम से बाथरूम तक, लाउंज से डायनिंग हॉल तक, स्पा-सैलून, जिमनैजियम सब कुछ इस क्रूज़ के अंदर है।

गंगा की लहरों पर तैरेगा ‘फाइव स्टार होटल'( Image Source PTI)
गंगा की लहरों पर तैरेगा ‘फाइव स्टार होटल'( Image Source PTI)
Back to top button