लखनऊ विश्वविद्यालय को महिला क्रिकेट टीम मिली –
इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय को जहां नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (National Assessment and Accreditation Council-NAAC) नैक ने लखनऊ विश्वविद्यालय को A प्लस-प्लस ग्रेडिंग से नवाजा तो वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय 102 साल का भी हो गया.इसी क्रम में इस साल 2022 लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है.
लखनऊ विश्वविद्यालय को एक और बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है, जो कि महिला क्रिकेट टीम से जुड़ी हुई है.
लखनऊ विश्वविद्यालय को 102 साल बाद महिला क्रिकेट टीम मिली है.सन 1920 में जब से लखनऊ विश्वविद्यालय का गठन हुआ था तब से लेकर 2021 तक लगातार महिला क्रिकेट टीम बनाने के लिए कई बार प्रयास किए गए लेकिन हर बार विश्वविद्यालय को असफलता ही मिली थी. लेकिन इस साल 2022 में आखिरकार वह दिन आ ही गया जब लखनऊ विश्वविद्यालय को महिला क्रिकेट टीम मिल गई. यह महिला क्रिकेट टीम करीब 16 सदस्यों की हैं. सभी छात्राएं बेहद साधारण से घर से ताल्लुक रखती हैं एवं अपने कौशल के बल पर यहाँ पहुची है . इस महिला क्रिकेट टीम की अगुवाई करने की अवसर स्नेहा को दी गई है.गौर करने वाली खास बात यह है कि लखनऊ विश्वविद्यालय की यह महिला क्रिकेट टीम शिमला में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट से अपना पदार्पण भी कर चुकी है |
लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर पूनम टंडन (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में एक बड़ी कामयाबी जुड़ चुकी है. क्रिकेट टीम खोजने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने इससे जुड़े कॉलेजों से संपर्क किया था. क्रिकेट टीम के लिए इस दौरान कई रजिस्ट्रेशन भी हुए थे. इसके बाद बहुत से ट्रायल और स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद 16 सदस्यों की टीम लखनऊ विश्वविद्यालय को मिल गई | उन्होंने यह भी बताया कि इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा छात्राओं ने ही दाखिले लिए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय छात्राओं की तरक्की के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है और आगे भी करता रहेगा |