राजस्थान: भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दु:ख

accident logo

नागौर। राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और सात लोग घायल हैं।  बालाजी पुलिस स्टेशन के एसएचओ के अनुसार मंगलवार सुबह नागौर में एक तेज रफ्तार क्रूजर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को नोखा, बीकानेर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। सभी मृतक मप्र के उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मरने वालों में आठ महिलाएं और तीन पुरुष हैं।

12 सीटर क्रूजर में 18 लोग सवार थे

बताया जा रहा है कि 12 सीटर क्रूजर में 18 लोग सवार थे। ये सभी लोग रामदेवरा में दर्शन करने के बाद देशनोक करणी माता के दर्शन कर मप्र जा रहे थे। इस बीच नागौर से नोखा की तरफ जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। कई लोगों के शव जीप में ही फंसे रहे।

मृतकों के परिवार को दो लाख रुपये का मुआवजा: शिवराज

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागौर में सड़क दुर्घटना में मारे गए उज्जैन के 11 व्यक्तियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दु:ख जताते हुए कहा कि राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा बेहद दर्दनाक है। मैं इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर दु:ख जताते हुए कहा कि नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एमपी लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है।

मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें व दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।

Back to top button