
Reel देख प्रभावित हुआ 12 साल का बच्चा… अखिलेश यादव से मिलने मुंबई से भागा लखनऊ
UP News: फिल्मी सितारों की चकाचौंध से प्रभावित बच्चों और युवाओं का भागकर मुंबई आना आम बात है. ऐसी खबर अक्सर सामने आती रहती हैं. मगर इस बार मुंबई का एक बच्चा भागकर लखनऊ आने की कोशिश करने लगा. यहां वह किसी फिल्मी सितारे से मिलने नहीं बल्कि एक नेता से मिलने लखनऊ पहुंच रहा था और अपने घर से भागा था.
बता दें कि मुंबई से भागकर लखनऊ पहुंच रहा बच्चा किसी फिल्म सितारे से नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव से मिलने आ रहा था. वह अखिलेश यादव से मिलने के लिए मुंबई से लखनऊ भाग आया. बच्चा सपा मुखिया से इतना प्रभावित हुआ कि वह मुंबई स्थित अपने घर से भागा और बिना टिकट लखनऊ की ट्रेन पकड़ी.
अखिलेश से मिलने के लिए मुंबई से लखनऊ भागा बच्चा
खण्डवा रेलवे सुरक्षा बल को बीती रात मुंबई से लखनऊ जाने वाली ट्रेन में एक नाबालिग बच्चा अकेला मिला. उसके पास टिकट भी नहीं था. उसकी संदेहास्पद स्थिति देखकर उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह मुंबई से अपने घर वालों को बिना बताये लखनऊ जा रहा था.
यह भी पढ़ें…
Mahakumbh की व्यवस्था पर फिर भड़के अखिलेश… केशव मौर्या पर किया पलटवार
सोशल मीडिया पर देखता था अखिलेश का reel
वह सोशल मीडिया में इंस्टाग्राम पर राजनेताओं की वीडियो देखा करता था. खासतौर पर वह उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव से बहुत अधिक प्रभावित था और उनके ही जैसा नेता बनने के सपने पाले हुए था.
अखिलेश यादव को मानता है अपना आदर्श
3 साल पहले मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद 12 साल का एक बालक नवरत्न यादव महाराजगंज से भागकर अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए सैफई आया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अखिलेश यादव ने इस बालक से मुलाकात की थी। इस नवरत्न यादव की तरह यह बालक भी अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनके साथ ही रहना चाहता है। साथ ही पार्टी में अपना खास स्थान भी हासिल करना चाहता हैं।
यह भी पढ़ें…
अयोध्या में फिर उमड़ा भक्तों का सैलाब, रामनगरी में बढ़ी ट्रैफिक अव्यवस्था
बिना टिकट कर रहा था यात्रा
मुंबई से जब यह ट्रेन खंडवा पहुंची तब यहां जीआरपी की टीम की नजर अकेले जा रहे बच्चे पर पड़ी। उन्होंने वहां पहुंचकर बालक से पूछताछ की। पूछताछ में बालक के पास कोई भी टिकट नहीं था और उसने उत्तर प्रदेश जाकर अखिलेश यादव से मुलाकात करने की अपनी दिली इच्छा पुलिस वालों को बताई। बालक की बातें सुनने के बाद जीआरपी ने खंडवा रेलवे स्टेशन पर बालक को उतार लिया।
बाल कल्याण समिति ने बालक की काउंसलिंग
खंडवा जीआरपी की टीम ने बालक को ट्रेन से उतारने के बाद खंडवा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा को पूरे मामले की जानकारी दी। खंडवा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बालक को अपने साथ कार्यालय ले जाकर उनसे गंभीरता से पूछताछ की। बालक ने बताया कि वह अखिलेश यादव का बहुत बड़ा फैन है। कुछ दिन पहले ही जैसे नवरत्न यादव से अखिलेश यादव ने मुलाकात की थी मेरी भी इच्छा है कि मैं अखिलेश यादव से मिलूं। नवरत्न यादव की तरह अखिलेश यादव के लिए प्रचार प्रसार करूं।
यह भी पढ़ें…
लखनऊ मेट्रो में बर्थडे पार्टी या प्री वेडिंग शूट, सस्ते में बुक करा सकेंगे कोच