‘स्टार ट्रेक’ और ‘ट्वाइलाइट जोन’ फेम हॉलीवुड अभिनेत्री जोआन लिनविल का निधन
कैलिफोर्निया। हॉलीवुड अभिनेत्री जोआन लिनविल का रविवार यानी 21 जून को 93 साल की उम्र में निधन हो गया। हालांकि, अभी निधन की वजह सामने नहीं आई है।
कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में जन्मी बेवर्ली जोन लिनविल ‘स्टार ट्रेक’ फ्रेंचाइजी में रोमुलन की भूमिका निभाने वाली पहली अभिनेत्री थीं।
लिनविले 1950 से 1980 के दशक तक टेलीविजन का एक प्रमुख केंद्र रहीं, इस दौरान उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों और टीवी शो में काम किया। इनमें ‘स्टूडियो वन’, ‘क्राफ्ट थिएटर’ और ‘अल्फ्रेड हिचकॉक प्रेजेंट्स’ जैसी सीरिज शामिल थी।
वहीं, 1961 में लिनविल ने ‘द ट्वाइलाइट ज़ोन’ के एक एपिसोड में अभिनय किया। लिनविले ने 1962 में निर्देशक मार्क रिडेल से शादी की और उनके साथ दो बच्चे एमी और क्रिस्टोफर रिडल हैं।
इसके बाद 1980 के दशक में लिनविले ने अपनी शिक्षिका स्टेला एडलर के साथ एक अभिनय संरक्षिका को शुरू किया। साथ ही अभिनय करियर के लिए सेवन स्टेप्स नामक एक पुस्तक लिखी।