IPL 2020: पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर दिल्ली ने किया बल्लेबाजी का फैसला

दुबई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 38वें मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला था, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली की टीम नौ मैचों में सात में जीत दर्ज करने में सफल रही है और सिर्फ दो मुकाबलों में ही उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।

वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब को अपने 9 मैचों में से 3 में जीत और 6 में हार मिली है। इस तरह से दिल्ली 14 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर काबिज है।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI:

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, तुषार देशपांडे, डेनियल सेम्स।

किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग XI:

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, जेम्स नीशाम, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।

Back to top button