अपने इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट में मुख्य भूमिका निभाएंगी दीपिका पादुकोण, प्रोड्यूस भी करेंगी
XXX: The Return of Xander Cage के बाद दीपिका पादुकोण ने अब फिर हॉलीवुड की फिल्मों में नजर आएंगी। इस एक्शन ड्रामा के बाद दीपिका अब एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म में नज़र आएंगी जो क्रॉस कल्चरल थीम पर आधारित होगी।
फ़िल्म में दो अलग-अलग संस्कृतियों के मेल को दिखाया जाएगा। दीपिका की इस फ़िल्म का अभी शीर्षक निर्धारित नहीं हुआ है।
इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ दीपिका इसे STX फ़िल्म्स के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस भी करेंगी। दीपिका छपाक के ज़रिए फ़िल्म निर्माण में उतरी थीं।
जानकारी के मुताबिक़ दीपिका ने अपने इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए टेम्पल हिल प्रोडक्शंस से भी बात चल रही है, जिन्होंने ट्वाइलाइट फ्रेंचाइजी और द फॉल्ट इन आवर स्टार्स जैसी फ़िल्मों का निर्माण किया है।
अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में दीपिका ने कहा कि उन्होंने का प्रोडक्शंस की शुरुआत अर्थपूर्ण कंटेंट बनाने के लिए की है, जिसकी ग्लोबल अपील हो।
दीपिका ने कहा एसटीएक्स फ़िल्म्स और टेम्पल हिल प्रोडक्शंस के साथ पार्टनरशिप करके मैं रोमांचित हूं, जो का प्रोडक्शंस की प्रभावशाली और विविधतापूर्ण विभिन्न संस्कृतियों की समावेशी कहानियों को विश्व पटल पर ले जाने में मदद कर रहे हैं।
यहां बता दें कि एसटीएक्स फ़िल्म्स, इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन फ़िल्म स्टूडियो की फ़िल्म डिवीज़न है, जिसके तहत फ़िल्मों के निर्माण के अलावा वितरण भी बड़े पैमाने पर किया जाता है।
दीपिका ने XXX: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज में फीमेल लीड रोल निभाकर हॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फ़िल्म में दीपिका विन डीज़ल के अपोज़िट नज़र आयी थीं।
बॉलीवुड में दीपिका आख़िरी बार वो छपाक के ज़रिए बड़े पर्दे पर नज़र आयी थीं। अब वो 83 में पति रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी, वहीं शकुन बत्रा और सिद्धार्थ आनंद की अनटाइटल्ड फिल्मों पर भी काम कर रही हैं।