शेन वॉर्न ने इन दो बल्लेबाजों को बताया महान, लगाते थे चारो ओर शॉट्स
शेन वॉर्न ने सचिन तेंदुलकर व ब्रायन लारा को बताया बेहद महान बल्लेबाज
केनबरा। दुनिया के दिग्गज स्पिनरों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाडी शेन वॉर्न ने एक बड़ा खुलासा किया है। वॉर्न ने उन दो बल्लेबाजों का नाम लिया है, जो उनकी खूब पिटाई किया करते थे।
Also read
दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, हॉस्पिटल में एडमिट
वॉर्न ने बताया कि उनके समय में सचिन तेंदुलकर व ब्रायन लारा दो ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने उनकी गेंदों पर मैदान के चारो ओर शॉट्स लगाए हैं।
वॉर्न ने इन दोनों बल्लेबाजों को बेहद महान बल्लेबाज करार दिया और उनकी जमकर तारीफ की।
खेल वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए वॉर्न ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे समय जो दो बल्लेबाज शानदार खेलते थे, वो सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा थे।
यह मेरे समय और इस खेल को खेलने वाले सबसे बेहतरीन दो बल्लेबाज थे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘ मुझे इन दोनों के खिलाफ गेंदबाजी करने में मजा आता था। आप जानते हैं कि इन दोनों बल्लेबाजों ने मुझे काफी बार या ज्यादातर मैदान के चारों तरह शॉ्ट्स लगाए हैं।
हालांकि, कुछ समय पर मैंने इन दोनों को आउट भी किया है।’
वॉर्न ने कहा कि सचिन, लारा और मेरी बीच जो मैदान पर जंग होती थी, उसका लोग काफी लुत्फ उठाते थे और यह काफी अच्छा था कि हम फैन्स को मनोरंजन कर पाते थे।
वॉर्न ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम तीन मैं, सचिन और लारा हमको लोग बिग 3 बुलाया करते थे। हम तीनों के बीच सालों तक चली क्रिकेट के मैदान पर जंग ने इस खेल को इंटरेस्टिंग व मजेदार बनाया।
आपको पता है हम एक दूसरे के खिलाफ लगभग 20 साल तक खेले, मुझे लगता है कि लोगों ने इसका लुत्फ उठाया।’
वॉर्न का इंटरनेशनल करियर लाजवाब रहा। वो टेस्ट मैचों में मुथैया मुरलीधरन (800) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट दर्ज हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 293 विकेट चटकाए।