T20 WC: वास्तविक मुकाबले आज से, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा दक्षिण अफ्रीका

t20 world cup-2021

दुबई। टी-20 विश्व कप में आज से सुपर-12 मुकाबलों की शुरुआत हो रही है। विश्व कप के वास्तविक मुकाबले आज से ही प्रारंभ हो रहे हैं। इससे पहले क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जा रहे थे।

आज ग्रुप-1 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से अबू धाबी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक एक भी विश्व कप खिताब नहीं जीत पाईं और पहली बार इस ट्रॉफी को जीतने के अभियान की शुरुआत करेंगी। 

ग्रुप-1 में इन दो टीमों के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका है। छह टीमों में से टॉप-2 को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। इस पहले मुकाबले को अपने नाम करके दोनों टीमें शानदार शुरुआत करना चाहेंगी।

खराब फॉर्म से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रही है। विश्व कप में आने से पहले उसे बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, भारत और इंग्लैंड ने द्विपक्षीय सीरीज में हराया है।

टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर का खराब फॉर्म है। उनका खराब फॉर्म विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों में भी जारी रही। दो पारियों में उनका स्कोर 0 और 1 रन का रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर विश्व कप जीतना है तो वार्नर का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। 

दक्षिण अफ्रीकी टीम शानदार फॉर्म में

दक्षिण अफ्रीका की टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में है और टीम गत चैंपियन वेस्टइंडीज, आयरलैंड और श्रीलंका को द्विपक्षीय सीरीज में हराकर यहां पहुंची है। दक्षिण अफ्रीका ने अपने दोनों वार्म अप मैचों में भी जीत दर्ज की थी।

टीम के अनुभवी बल्लेबाज रसी वान डर डसेन और एडेन मर्कराम शानदार फॉर्म में हैं। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी शानदार है। टीम के पास तबरेज शम्सी और केशव महाराज के रूप में दो उपयोगी स्पिनर मौजूद हैं।

इसके अलावा कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी स्पीड से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मुकाबला आंकड़ों में

अब तक टी-20 में दोनों टीमें 21 बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से 13 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते। वहीं, आठ मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत मिली। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रसी वान डर डसेन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button