
लॉन्च होने वाला है OnePlus का यह 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे कई दमदार फीचर

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 CE 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इसी बीच OnePlus Nord 2 CE 5G को BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर देखा गया है। इस लिस्टिंग में आने के बाद अब यह माना जा सकता है कि वनप्लस नॉर्ड 2 भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है।
बीते दिनों आई कुछ लीक्स और रेंडर्स में इस फोन के बारे में काफी जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन कंपनी की तरफ से इन्हें अभी कन्फर्म नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है कि यह फोन साल 2022 के शुरुआती महीनों में में भारत में लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत 28 हजार रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।
संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है।
लीक रेंडर्स के मुताबिक इस फोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है।
ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Oxygen OS12 के साथ आ सकता है।
कंपनी नॉर्ड 2 सीई 5जी को 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।
इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है।
सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है।
फोन 4500mAh की बैटरी और 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।