एलपीजी सिलेंडर पर नहीं मिल रही सब्सिडी, लेकिन कीमतें स्थिर
एलपीजी सिलेंडर पर मई से ही नहीं मिली है सब्सिडी
नई दिल्ली। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तो कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन सच्चाई यह भी है कि इस साल मई से ही ग्राहकों को सब्सिडी नहीं मिल रही है।
कंपनियों ने नवंबर महीने की गैस की कीमत जारी कर दी है। जुलाई से लेकर इस महीने तक बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस महीने भी तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर रखी है।
यह भी पढ़ें
उप्र: पूर्वांचल के विकास का जमीनी फार्मूला तय करेगी सरकार, समयबद्ध होगा कार्य
Reliance Jio के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ये फायदे
दरअसल सरकार द्वारा सब्सिडी में लगातार की गई कटौती से इस साल मई से ही सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत एक हो गई है।
चूंकि इस महीने भी रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है तो घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी भी आपके खाते में नहीं आएगी।
सब्सिडी में पिछले एक साल से लगातार कटौती
रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी में पिछले एक साल में लगातार कटौती किए जाने से इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपए महंगा हो गया है और अब सब्सिडी शून्य हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले साल जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य यानी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 637 रुपए था, जो अब घटकर 594 रुपए रह गया है।
बता दें मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में ही ऐसी खबरें आई थीं कि सरकार की योजना धीरे-धीरे रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी समाप्त करने की है।
लेकिन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हर बार इस बात से इनकार करते रहे। इसके बावजूद इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपए महंगा हुआ और इसकी कीमत 494.35 रुपए से बढ़कर 594 रुपए हो गई।
जुलाई 2019 में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर 494.35 रुपए का और सब्सिडी वाला सिलेंडर 637 रुपए का था।
अक्टूबर 2019 में सब्सिडी वाला 517.95 रुपये का और बिना सब्सिडी वाला 605 रुपए का हो गया। इस साल जनवरी में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत बढ़कर 535.14 रुपए और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 714 रुपए हो गई।
अप्रैल में सब्सिडी वाले सिलेंडर का मूल्य 581.57 रुपए और बिना सब्सिडी वाले का मूल्य 744 रुपए हो गया।