पीएम मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व का असर, एनडीए स्पष्ट बहुमत की ओर

जहां पीएम मोदी की रैली हुई वहां की अधिकांश सीटों पर NDA आगे

नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनती दिख रही है।

मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है, जहां-जहां पीएम मोदी की रैली हुई वहां की अधिकांश सीटों पर NDA आगे है.

यदि यही रुझान परिणाम में बदलते हैं तो एकबार फिर बिहार में एग्जिट पोल गलत साबित हो जाएगा।

बिहार के मतदाताओं में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की लोकप्रियता बनी हुई दिख रही है। बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा करती हुई दिख रही है।

यह भी पढ़ें

बिहार चुनाव: रुझानों में पहली बार एनडीए को बहुमत, हसनपुर से तेजप्रताप पीछे

मप्र उपचुनाव: शुरुआती रुझान में बीजेपी को 17 कांग्रेस को 10 सीटों पर बढ़त

बिहार चुनाव: बीजेपी ने पलटी बाजी, रुझानों में एनडीए को बहुमत

बिहार सहित सभी उपचुनावों में खिल रहा है ‘कमल’, गुजरात, मप्र-उप्र में जबरदस्त बढ़त

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 12 रैलियां कीं। उन्होंने इस दौरान सासाराम, गया, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, छपरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां-जहां रैली की है, अधिकांश जगहों पर एनडीए उम्मीदवारों को बढ़ता मिलती दिख रही है।

दरभंगा की ही बात करें तो एनडीए को दस में नौ सीटों पर फिलहाल बढ़त मिलती दिख रही है। मुजफ्फुर में भी बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा आगे चल रहे हैं।

इसके अलावा पटना की भी अधिकांश सीटों पर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को बढ़त मिली हुई है। सहरसा सीट की बात करें तो यहां भी बीजेपी के आलोक रंजन आरजेडी की बहुचर्चित प्रत्याशी लवली आनंद से आगे चल रहे हैं।

आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक जेडीयू-बीजेपी गठबंधन 128 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, 102 सीटों पर आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त मिलती हुई दिख रही है। इसके अलावा चार सीटों पर लोजपा और नौ पर अन्य को बढ़त है।

Back to top button