मप्र उपचुनाव: शुरुआती रुझान में बीजेपी को 17 कांग्रेस को 10 सीटों पर बढ़त

उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे शिवराज सरकार का भविष्य

भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना शुरू हो गई है। अभी तक 27 सीटों का रुझान सामने आ चुका है। इसमें बीजेपी को 17 जबकि कांग्रेस को 10 सीटों पर बढ़त मिली है।

वैसे ये अभी शुरुआती रुझान है, पल-पल में तस्वीर बदलती नजर आ सकती है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है, इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी।

इन नतीजों से साबित होगा कि छह महीने पहले खोई सत्ता को कांग्रेस वापस पाने में कामयाब होगी, या फिर भाजपा अपनी सत्ता बचा पाएगी।

यह उपचुनाव कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भी बहुत अहम हैं। 28 में से 16 सीटें सिंधिंया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की हैं।

मध्य प्रदेश में इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब उपचुनाव सत्ता का भविष्य तय करेंगे। मध्यप्रदेश के 19 जिलों में 28 विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवंबर को हुए उप चुनाव के लिए मतगणना आज 8 बजे से शुरू हुई।

Back to top button