नाथन लॉयन ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में शामिल, लेंगे कैमरन ग्रीन की जगह
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टी20 टीम में बदलाव करते हुए स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन को कैमरन ग्रीन की जगह टीम में शामिल किया है।
ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया -ए की तरफ से खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
नाथन लॉयन ने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वह ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट में मुख्य स्पिन गेंदबाज के तौर पर जाने जाते हैं।
कैमरन ग्रीन को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।
तीन मैचो की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी 1-0 से पीछे है। हालांकि, कंगारू टीम ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।