पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से लिया संन्यास, 17 साल में किया था डेब्यू
नई दिल्ली। 17 साल की कम उम्र में भारत के लिए डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने इंटरनैशनल क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
पार्थिव पटेल ने जब भारत के लिए डेब्यू किया था तब उनकी उम्र महज 17 साल 153 दिन थी। वह भारत के सबसे युवा विकेटकीपर है।
अब 35 साल के हो चुके पार्थिव पटेल ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे इंटरनैशनल और दो टी20 मैच खेले हैं। घरेलू क्रिकेट के 194 मैचों में उन्होंने गुजरात का प्रतिनिधित्व किया।
2002 में उन्होंने अपना पहला इंटरनैशनल मैच खेला था लेकिन दिनेश कार्तिक और धोनी के इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद पार्थिव पटेल नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। वह लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे।
छोटे कद के पार्थिव पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अलग-अलग टीमों की तरफ से खेला। इस साल दुबई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वह विराट कोहली के नेतृत्व वाली बैंगलोर टीम (RCB) का हिस्सा थे।
पिछले कुछ सालों से पार्थिव पटेल कामेन्ट्री भी कर रहे हैं। क्रिकेट से संन्यास के बाद वह क्या करेंगे इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है।