Heeramandi Screening: बॉलीवुड हसीनाओं ने ट्रेडिशनल लुक में बिखेरा जलवा

Heeramandi Screening: संजय लीला भंसाली अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार को लेकर लाइम लाइट में हैं। सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी उससे पहले मेकर्स ने 24 अप्रैल को इसकी स्क्रीनिंग रखी। इस दौरान बॉलीवुड हसीनाओं का एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल लुक दिखाई दिया।


इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपने अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। बीती रात मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग हुई, जिसमें लगभग पूरा बॉलीवुड पहुंचा था ‘हीरामंडी’ की स्क्रीनिंग में सीरीज की स्टारकास्ट समेत दिग्गज सितारों ने शिरकत की। इस दौरान बॉलीवुड हसीनाओं का एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल लुक दिखाई दिया। किसी ने साड़ी में ढाया कहर तो किसी ने सूट में गिराई हुस्न की बिजलियां।

ऑफ वाइट साड़ी में पहुंची मृणाल ठाकुर

‘हीरामंडी’ के ग्रैंड प्रीमियर में मृणाल ठाकुर ने ऑफ वाइट रंग की साड़ी में खुद को स्टाइल किया था। मिनिमल जूलरी के साथ हाथ में मैचिंग पर्स लिए ये हसीना लाखों दिलों की धड़कन बढ़ा रही थीं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

व्हाइट पिंक सरारा में आलिया भट्ट

आलिया भट्ट के इस लुक को स्टाइल करने में सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट अमी पटेल और गरीमा गर्ग ने मदद की है। अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए आलिया ने हेवी झुमके पहनें और बिंदी लगाई। साथ में उन्होंने रिंग भी पहनी। आलिया ने इस लुक को पूरा करने के लिए खुले बाल रखें, जिन्हें उन्होंने सॉफ्ट कर्ल किये हैं।


इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

ग्रीन सूट मे स्टनिग एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना

साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अदाकारी और खूबसुरती का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी ‘हीरामंडी’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। ग्रीन कलर के सूट के साथ मैचिंग ईयररिंग्स पहने एक्ट्रेस खूब दिख रही थी। इस दौरान उन्हें कैमरे के सामने अपना सिग्नेचर पोज देते देखा गया।


इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

हीरामंडी’ की स्क्रीनिंग में न्यूली वेड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह भी दिखाई दीं। रकुलप्रीत ब्लैक एंड गोल्डन कलर के सूट के साथ हैवी जूलरी पहने काफी सिंपल और खूबसूरत लग रही थीं।


इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

मशहूर एक्ट्रेस रेखा भी ‘हीरामंडी’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं। गोल्डन साड़ी के साथ मैचिंग जूलरी पहने एक्ट्रेस का लुक बेहद क्लासिक दिख रहा था।


इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ‘हीरामंडी’ की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। इस दौरान वे ब्लैक कलर के फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट में नजर आईं। मैचिंग जूलरी के साथ खुले बालों में हुमा काफी प्यारी लग रही थीं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने ‘हीरामंडी’ की स्क्रीनिंग में शिरकत की। ब्लू कलर के ड्रेस में अनन्या पांडे का ब्यूटी चार्म देखने लायक था। एक्ट्रेस ने मैचिंग जूलरी के साथ सिम्पल मेकप किया था जिसमे बला खूबसूरत लग रही थी।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

सलमान खान, जो इन दिनों टाइट सिक्योरिटी के बीच नजर आते हैं। उन्होंने भी डैशिंग लुक में हीरामंडी की स्क्रीनिंग में शिरकत की।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला (मल्लिकाजान), अदिति राव हैदरी (बिब्बोजान), शर्मिन सेगल (आलमजेब), संजीदा शेख (वाहीदा), ऋचा चड्ढा (लज्जो) और सोनाक्षी सिन्हा (फरीदन) अहम भूमिका में नजर आएंगी।

Back to top button