OTT पर नहीं चला कपिल शर्मा का जादू, बंद हुआ “द ग्रेट इंडियन कपिल शो”

Kapil Sharma Show: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ ने दर्शकों को एंटरटेनमेंट की फुल डोज दी है। इस शो में अब तक कईं बड़े सितारों ने शिरकत की है। लेकिन अब खबर आ रही है कि ये शो बंद होने जा रहा है। आखिर क्या है इसकी वजह?

जैसा कि नेटफ्लिक्स के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड के रिव्यू में ही बता दिया था, कपिल शर्मा का जादू ओटीटी पर कतई नहीं चल पाया है। नेटफ्लिक्स ने इस शो को पहले एपिसोड के प्रसारण के पांच हफ्तों में ही बंद करने का फैसला किया है। शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग हो चुकी हैं और जानकारी के मुताबिक इन पांच एपिसोड में ही नेटफ्लिक्स ने कपिल शर्मा पर करीब 25 करोड़ रुपये का फटका लग चुका हैं।

गौर करने लायक बात यहां ये है कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज टीम ने अपनी बॉस बेला बजरिया के हफ्ते भर पहले भारत आने पर कपिल शर्मा शो की टीम से उनकी खासतौर से मुलाकात कराई थी। लेकिन, बताते हैं कि बेला बजरिया ने ही शो के भारी भरकम बजट के बावजूद दर्शकों में शो को लेकर सकारात्मक माहौल न होने के चलते इसे बंद करने का फैसला भारत से जाते जाते सुना दिया था।

बेला बजरिया के आने से तब नेटफ्लिक्स के मुंबई दफ्तर में काफी जोशीला माहौल देखा गया था रहा। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के कलाकारों में शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ साथ उनके साथी कलाकारों सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरण सिंह और राजीव ठाकुर को भी बेला से मिलने का मौका मिला। इस दौरान भारत में नेटफ्लिक्स की वाइस प्रेसीडेंट (कंटेंट) मोनिका शेरगिल और सीरीज हेड तान्या बामी भी इस जश्न में शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें…

कॉमेडियन भारती सिंह की बिगड़ी तबियत, दर्द से ज्यादा हो रही बेटे की तड़प

गुमनाम जिंदगी सवालों में, 11 की उम्र में हीरोइन बनीं जैस्मिन हुईं लापता

फैंस के लिए जान्हवी कपूर ने खोला घर का दरवाजा, मिलेगी ये सुविधाएं

Back to top button