KKR vs MI: आज कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई से

IPL 2024: आईपीएल के 60वें मैच में आज कोलकाता टीम का सामना शाम 7:30 बजे से ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से होगा। KKR और MI के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला होगा। पिछले मैच में कोलकाता को 24 रन से जीत मिली थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स का सीजन में आज यह 12वां मैच रहेगा। टीम को 11 में से 8 मैच में जीत और 3 में हार मिली। टीम पॉइट्स टेबल में टॉप पर है। मुंबई का यह 13वां मैच रहेगा, मुंबई 12 में से 4 मैच में जीत और 8 में हार के बाद 8 पॉइट्स के साथ 8वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर KKR प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। वहीं मुंबई प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर है।

हेड टु हेड
मुंबई इंडियंस हेड टु हेड में कोलकाता पर भारी है। दोनों के बीच 33 IPL मैच खेले गए, 23 में मुंबई और 10 में कोलकाता को जीत मिली। दोनों टीमें ईडन गार्डन्स में 10 बार भिड़ीं, 7 बार MI और महज 3 बार KKR को जीत मिली।

सुनील नरेन के नाम सबसे ज्यादा
कोलकाता का इस सीजन शानदार फॉर्म जारी है। टीम के बल्लेबाज भी शानदार फॉर्म में हैं। सुनील नरेन और फिलिप सॉल्ट ने टीम के लिए 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। नरेन 461 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं। वरुण चक्रवर्ती 11 मैचों में 16 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकर हैं।

तिलक का मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन
मुंबई की टीम इस पूरे सीजन लय में दिखी ही नहीं। तिलक वर्मा टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में टॉप पर हैं। उन्होंने 12 मैच में 384 रन बनाए हैं। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव 334 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 12 मैचों में 18 विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस स्टेडियम में अब तक 92 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 37 और चेज करने वाली टीमों ने 55 मैच जीते हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षल पटेल।
इम्पैक्ट प्लेयर : वैभव अरोड़ा।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान थुषारा।
इम्पैक्ट प्लेयर : जेराल्ड कूट्जी।

Back to top button