Loksabha Chunaav: पीएम मोदी ने नामांकन से पहले दशाश्वमेध घाट पर की पूजा-अर्चना
Loksabha Chunaav: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरने से पहले यहां गंगा नदी के किनारे दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा घाट पर आरती भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से से नामांकन दाखिल कर दिया है। पीएम सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने 20 मिनट गंगा पूजन किया। इसके बाद आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे। मोदी के नामांकन दाखिल करने जाते समय उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अनेक पार्टी नेता मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से किया नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। पीएम सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा पूजन के बाद आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi files nomination from Varanasi Lok Sabha seat for #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/lSgGcPiNjR
— ANI (@ANI) May 14, 2024
पीएम के नामांकन मे सूबे के सीएम सहित ये लोग हुए शामिल
पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, समेत केंद्रीय मंत्री और एनडीए के अन्य नेता मौजूद रहें। इस लिस्ट में देश भर के 25 बड़े नेता शामिल हैं।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया। वाराणसी लोकसभा सीट पर बिल्कुल अंतिम चरण में मतदान होना है। लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून को हैं। इसके लिए 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नामांकन दाखिल करने के लिए पीएम मोदी 13 मई को ही वाराणसी पहुंच गए थे। आमतौर पर नामांकन से पहले पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो करते हैं। इसी कड़ी कल (13 मई) को भी रोड शो किया गया।