Loksabha Chunaav: पीएम मोदी के पास इतनी है संपत्ति, चुनावी हलफनामे में हुआ खुलासा
पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपना चुनावी हलफनामा दाखिल किया जिसमें उन्होंने अपने पास मौजूद संपत्ति की जानकारी दी है। एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है। इसके अलावा उनके पास कोई कार भी नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन के समय अपना चुनावी हलफनामा दाखिल किया उस हलफनामे से एक खास बात ये सामने आई है कि उनकी सबसे ज्यादा रकम फिक्स्ड डिपॉजिट में है। चौंकाने वाली बात ये भी है कि उनके पास कोई रियल-एस्टेट प्रॉपर्टी नहीं है। दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया। पीएम मोदी के पास फिलहाल 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी के पास न अपना खुद का कोई घर है और न ही उनके पास अपनी कोई गाड़ी है।
पीएम के पास 2 करोड़ रुपये की FD
हलफनामे के मुताबिक, पीएम मोदी के पास 31 मार्च 2024 के पास 24,920 रुपये कैश थे। और कल यानी 13 मई 2024 को उन्होंने 28 हजार रुपये कैश निकाले। यानी उनके पास कुल 52,920 रुपये कैश हैं। पीएम मोदी ने हलफनामे में पिछले 5 साल की आय की भी जानकारी दी है। पीएम के पास एसबीआई में कुल 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये की एफडी भी है।
PM के पास सोने की चार अंगूठियां
पीएम मोदी के पास 2.67 लाख रुपए का सोना है, जो चार अंगूठियों के रूप में रखा गया है। इसके अलावा, उन्होंने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स में 9.12 लाख रुपए का निवेश किया है।
साल 2014 के मुकाबले 2019 में उनकी संपत्ति में करीब 85 लाख रुपए का इजाफा हुआ। जबकि 2019 से 2024 यानि पांच साल में उनकी संपत्ति 51 लाख रुपए बढ़ी। साल 2019 में उन्होंने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में कुल संपत्ति 2.51 करोड़ रुपए घोषित की थी। इससे पहले 2014 में मोदी ने अपनी कुल 1.66 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी। पीएम मोदी ने अपनी पिछले 5 साल की इनकम का भी ब्योरा दिया है. 2022-23 में प्रधानमंत्री की 23,56,080 रुपये इनकम रही। जो 2021-22 में 15,41,870 रुपये थी।