सिडनी टेस्ट में होंगे अब इतने ही दर्शक, 7 जनवरी से शुरू हो रहा है मैच
सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी।
सिडनी में कोविड-19 के नए मामलों के सामने आने के बाद न्यू साउथ वेल्स की सरकार की सलाह पर यह फैसला किया गया है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता लगभग 38 हजार है और इस तरह से अभी 1-1 से बराबरी पर चल रही श्रृंखला के तीसरे मैच में लगभग 9500 दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की अनुमति मिल पाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से पूरे मसले पर बयान भी जारी किया गया है।
एससीजी में भारतीय दौरे के सीमित ओवरों के चरण में दो वन-डे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए थे। पहले तीन मैच 18000 दर्शकों के सामने खेले गए थे जबकि आठ दिसंबर को तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच को देखने के लिए 30 हजार दर्शक पहुंचे थे।
दूसरी ओर सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले पूरा भारतीय दल कोरोना टेस्ट में निगेटिव निकला है। भारी विवाद के बीच यह खबर बीसीसीआई और पूरे टीम मैनेजमेंट के लिए राहत से कम नहीं। 1-1 की बराबरी पर खड़ी टेस्ट सीरीज का अगला मैच 7 जनवरी से शुरू होना है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया, ‘खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का 3 जनवरी को कोरोना जांच के लिए RT-PCR टेस्ट हुआ था, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए।’
यह कोरोना टेस्ट कई मायनों में अहम था। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में उपकप्तान रोहित शर्मा समेत पांच भारतीय खिलाड़ियों को पहले ही आइसोलेशन में भेज दिया गया है, हालांकि ये खिलाड़ी पूरे दल के साथ ही यात्रा और अभ्यास करेंगे।