IND vs AUS: भारत की नजर सेमीफाइनल पर; मौसम बिगाड़ सकता है ऑस्‍ट्रेलिया खेल

T20 world cup 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सुपर-8 का यह मुकाबला सेंट लूसिया के डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2024 में पहली बार आमने-सामने होंगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2024 का सुपर-8 मैच ग्रॉस आइलेट के डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा। भारत अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए उतरेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी मैच में भारत को हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। टी20 विश्व कप की बात करें तो भारत ने तीन मैचों में जीत हासिल की है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए जीतना जरूरी

रविवार को अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर सेमीफाइनल के लिए दावा ठोक दिया। अब उन्हें अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। अगर इस मैच में वह बड़े अंतर से जीतते हैं तो उनका नेट रनरेट सुधर जाएगा और उनके खाते में चार अंक हो जाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ भारत को हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। इससे ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में न5पहुंचने की उम्मीद मजबूत हो जाएगी।

भारत का पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 19 मैच भारत और 11 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। वहीं, टी20 विश्व कप की बात करें तो भारत ने तीन मैचों में जीत हासिल की है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है। ऐसे में भारत अपने जीत के रथ को बरकरार रखना चाहेगा।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर , एडम जैम्पा।

Back to top button