Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक और दीपक चौरसिया के बीच तिखी भिड़ंत, एंटरटेनमेंट का लेवल हाई
बिग बॉस के घर में बवाल मचना शुरू हो गया है, पहले ही हफ्ते में दीपक चौरसिया और यूट्यूबर अरमान मलिक के बीच की लड़ाई में घर का माहौल टेंशन वाला बना दिया। कंटेस्टेंट एक दूसरे पर छींटाकशी करने से बाज नहीं आ रहे.
Deepak -Armaan Fight: अनिल कपूर (Anil Kapoor) द्वारा होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। शो को शुरू हुए एक हफ्ता होने को है और हर दिन घर में कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है जो एंटरटेनमेंट का लेवल हाई कर रहा है।
पत्रकारिता का जाना माना नाम दीपक चौरसिया अब एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 में दीपक के आने के बाद उन्हें लेकर काफी चर्चा हो रही है. वहीं इस शो के शुरू होते ही लड़ाईयां भी शुरू हो गई हैं और दीपक भी इसकी चपेट में आ गए हैं. वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक किस तरह अरमान मलिक को चेतावनी दे रहे हैं. इसके बदले में अरमान भी उन्हें काफी कुछ सुनाते हैं.
दीपक के सुनाई खरी खोटी
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक चौरसिया और अरमान मलिक घर के अन्य सदस्यों के साथ गार्डन एरिया में बैठे हैं. इस दौरान दीपक और अरमान के बीच किसी बात पर बहस होने लगती है. दीपक, अरमान से कहते हैं कि आप जैसे लोग मेरे ऑफिस में आएं तो 2 किलोमीटर पहले रोक दिए जाते हैं. इस पर अरमान भी उन्हें जवाब देने से पीछे नहीं हटते और कहते हैं कि आप जैसे लोग मेरे घर पर आएं तो वो भी बाहर ही रोक दिए जाते हैं. हालांकि इसके बाद फिर दीपक कहते हैं कि आपके घर आएगा ही कौन.
Last night in #BiggBossOTT3: Deepak Chaurasiya vs Armaan Malik.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 24, 2024
Deepak ~ Aap jaise log mere office ke 2km pehle rok diye jaate hain.
Armaan ~ Aap jaise log mere ghar aaye toh wo bhi bahar rok diye jate hai pic.twitter.com/Ih3XujfP2J
शुरू हुआ चेतावनी का दौर
दोनों के बीच बहस बढ़ जाती है और दीपक कहते सुनाई देते हैं कि मैं किसी से बोलता नहीं कभी ऊंची आवाज में, लेकिन मेरी आपको ये चेतावनी है कि आगे से आप मुझसे ऐसे बात मत करिएगा. इस दौरान घर के अन्य सदस्य अरमान और दीपक को समझाते हुए नजर आते हैं. बता दें कि यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ पहुंचे हैं और शो में आने के साथ ही काफी चर्चा में हैं.
शिवानी में भी निकाली अपनी भड़ास
बहती गंगा में हाथ धोने के लिए शिवानी भी लड़ाई में कूद पड़ी और अरमान पर अपनी भड़ास निकाली। उसने दीपक का साथ दिया और अरमान और उनकी वाइफ को काफी बुरा भला कहा। हालांकि इस वजह से वो घरवालों के द्वारा ट्रोल भी हुई, सभी का यही कहना था कि आदमियों की लड़ाई में उसे नहीं पड़ना चाहिए था। कृतिका और पायल ने भी शिवानी को लड़ाई के बीच में बोलने के लिए खरी खोटी सुनाई।