फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनाकर थम गयी रोहित-विराट की कहानी, दोनों ने लिया T20 से संयास…

T20 World: ICCटी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया. भारत फिर से वर्ल्ड चैंपियन हैं. रोहित के रनबांकुरों ने 17 साल बाद कर दिखाया है. टीम इंडिया ने साल 2007 के बाद दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जीत लिया है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

हम आज इस खिताबी जीत के साथ साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली की उन दो तस्वीरों पर बात कर रहे है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.

T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान की रोहित शर्मा और विराट कोहली की दो तस्वीरें भी काफी कुछ बयां करती दिखीं हैं. इन तस्वीरों का मोल अनमोल है, जिसे हिंदुस्तान शायद ही भूल पाए. पहली तस्वीर अटल इरादे के साथ आगाज की है तो दूसरी अंजाम मिलने से होने वाली खुशी की. इन दो तस्वीरों में रोहित-विराट का ब्रोमांस है. उनका अटल इरादा दिखता है. और, दिखता है एक- दूसरे को लेकर वो भरोसा, जिसकी वजह से आज आप और हम ही नहीं, बल्कि समूचा हिंदुस्तान गर्व कर रहा है.

T20 वर्ल्ड कप 2024 से जुड़ी रोहित-विराट की ये दोनों तस्वीरें 24 दिन के अंतराल की है. पहली उस दिन की है जिस रोज से टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर शुरू हुआ. और, दूसरी उस दिन की जिस रोज खेल खत्म हुआ यानी कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन का चोला पहना. सीघी भाषा में कहें तो रोहित-विराट की ये दो तस्वीरें T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के आगाज और अंजाम की पूरी कहानी कहती हैं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

रोहित-विराट की पहली तस्वीर

रोहित-विराट की पहली तस्वीर T20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेले टीम इंडिया के पहले मैच की है. इस तस्वीर में रोहित-विराट टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आने से पहले एक-दूसरे की आंखों में झांकते नजर आते हैं. इस दौरान दोनों की आंखों की दिखने वाली चमक बताने को काफी थी कि उनके दिल में क्या चल रहा था और दिमाग में क्या? उनकी सोच, उनका इरादा क्या था? वो किस मंसूबे के साथ T20 वर्ल्ड कप 2024 में उतरने जा रहे थे?

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

रोहित-विराट की दूसरी तस्वीर

अब जरा दूसरी तस्वीर पर गौर कीजिए. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया है और जिसमें रोहित-विराट की खुशी देखकर साफ झलक रहा है कि उनका इरादा परवान चढ़ चुका है. लगातार नाकामियों के बाद वो आखिरकार वर्ल्ड चैंपियन बनने की अपनी हसरत पूरी कर चुके हैं. पहली तस्वीर के 24 दिन बाद यानी T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान सामने आई दूसरी तस्वीर में रोहित और विराट एक दूसरे के गले लगते दिखे.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

भारत को चैंपियन बनाकर रोहित-विराट ने लिया संन्यास

टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद एक और चीज हुई और वो रहा रोहित शर्मा और विराट कोहली का T20 क्रिकेट से संन्यास. भारत को दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने के बाद दोनों सुपरस्टार ने कुछ ही वक्त के अंतराल पर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान किया.

विराट कोहली ने T20I से लिया संन्यास

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को फाइनल में खिताब जिताने के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर सबको सकते में डाल दिया. बारबडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया और इसके साथ ही 17 साल के बाद टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. कोहली ने फाइनल में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 76 रन बनाए और इसके दम पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कोहली को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

भले ही ये कोहली का आखिरी मैच था लेकिन उन्होने टीम इंडिया के लिए कई रिकॉर्ड्स के साथ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का अंत किया. कोहली ने 12 जून 2010 को टीम इंडिया के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 14 साल बाद जून में ही अपना आखिरी मैच भी खेला. भारत के लिए 125 टी20 मैच खेले, जिसमें 48.69 की औसत के साथ 4188 रन बनाए, जो सिर्फ रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने अपने इस करियर में 1 शतक और 38 अर्धशतक जमाए. इतना ही नहीं, कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1292 रन बनाकर अपने सफर का अंत किया. उनके नाम सबसे ज्यादा 15 अर्धशतक भी हैं.

रोहित शर्मा ने भी टी20 फॉर्मेट से लिया संन्यास

रोहित ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में ही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था और तब भारत को पहले इवेंट में ही चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब अपने 9वें टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को 17 साल बाद दूसरी बार यही खिताब दिलाया और इस टूर्नामेंट के फाइनल के साथ ही फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ऐलान किया. उन्होंने कहा कि ये टीम इंडिया के लिए उनका आखिरी टी20 मैच था और इससे संन्यास लेने का इससे शानदार वक्त और तरीका कोई दूसरा नहीं हो सकता था.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

सबसे ज्यादा रन-छक्कों के साथ करियर का अंत

इस फॉर्मेट में रोहित का सफर शानदार रहा. उन्होंने अपने करियर का अंत टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज के रूप में किया. रोहित ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 159 मैच भी खेले और 32 की औसत से रिकॉर्ड 4231 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 140.89 का रहा, जिसमें 5 शतक और रिकॉर्ड 305 छक्के शामिल हैं. इतना ही नहीं, विराट कोहली के बाद रोहित 1220 रनों के साथ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं. साथ ही फाइनल में जीत के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए रिकॉर्ड 50 जीत भी दर्ज की.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

टीम इंडिया की जीत पर धोनी ने कहा था ये

अब ये भी जान लीजिए कि धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप जीतने पर लिखा क्या, जिसके बाद रोहित ने इतना कुछ कहा. धोनी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत को खुद के लिए गिफ्ट की तरह बताया था.

Back to top button