Rashifal: मेष से मीन राशि वालों का कैसा रहेगा जुलाई का पहला दिन, जानें अपना राशिफल

Horoscope update: आज 01 जुलाई का दिन विशेष है. जुलाई माह का पहला दिन, किन राशियों के लिए विशेष रहेगा और किन राशियों को हो सकता है नुकसान, जानें सभी 12 राशियों का सोमवार का भविष्यफल. 

मेष- इस राशि के जातकों के लिए कल दिन अनुकूल रहने वाला है, उन्हें अपनी पिछली कुछ समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. अपने बिजनेस को लेकर वह  कोई नई प्लानिंग करेंगे, आपका कोई पारिवारिक मुद्दा यदि उन्हें परेशान कर रहा था, तो वह कल दूर होगा.

वृषभ- इस राशि के जातको के लिए दिन  किसी विशेष काम के लिए रहेगा. आप मानसिक तौर पर परेशान रहने के कारण आपकी समस्याएं बढ़ेगी. यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह  आपसे मांग सकते हैं.

भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आप अपने जीवन साथी से किसी किए हुए वादे को समय से पूरा न करने के कारण वह आपसे नाराज रहेंगे.

मिथुन- इस राशि के जातको के लिए दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम  पूरा हो सकता है और आप अपने बिजनेस में उतार-चढ़ाव रहने के कारण योजनाओं से आपको नुकसान भी होगा. आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे.

कर्क इस राशि के जातकों के लिए दिन  किसी कानूनी मामले में जीत जलाने वाला रहेगा. बिजनेस में आप अपनी आय को बढ़ाने के स्रोतों पर ध्यान दें और किसी विशेष काम को लेकर  आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं.

आपको  परिवार के लोगों से मान सम्मान मिलता दिख रहा है.  आपके किसी से  कोई बात ना करें. सरकारी योजनाओं पर आप अच्छा धन लगाएंगे.

सिंह- इस राशि के जातकों के लिए कल दिन किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है. आप अपने स्वास्थ्य में गिरावट रहने के कारण परेशान रहेंगे. आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है.

स्वास्थ्य में चल रही समस्याएं  आपको परेशान करेंगी, जिनसे आप आसानी से निजात पा सकेंगे.

कन्या -इस राशि के जातकों के लिए दिन  वाणी व व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा. पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में  आपको जीत मिलेगी और माता-पिता के स्वास्थ्य में यदि कुछ गड़बड़ चल रही थी, तो वह  बढ़ सकती है. आपके परिवार के किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण जाना पड़ सकता है.

तुला- इस राशि के जातकों के लिए दिन तनाग्रस्त रहने वाला है. परिवार में किसी कलह  के कारण मानसिक तनाव आपके ऊपर हावी रहेगा, जिस कारण आपको अपने कामों को करने में समस्या आएगी. आप व्यवसाय से संबंधित कोई निर्णय बहुत ही सोच विचार कर ले. जीवनसाथी को  आप कहीं डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं.

वृश्चिक – इस राशि के जातको के लिए दिन सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है, तो आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा. माता-पिता से  आपकी किसी बात को लेकर यदि कोई खटपट हो, तो आप उनसे नाराज ना हो. परिवार में किसी सदस्य के विवाह के बात  होने से माहौल खुशनुमा रहेगा.

धनु-इस राशि के जातको के लिए दिन कोई निराशाजनक सूचना सुनने लेकर आने वाला है. आपके मन में उतार-चढ़ाव रहने के कारण आप परेशान रहेंगे. कार्य क्षेत्र में आपको कोई काम मिले, तो आप उसे किसी दूसरे के भरोसे न टाले, नहीं तो वह उसमे कोई गड़बड़ी करा सकता है.

मकर- इस राशि के जातकों के लिए कल दिन समस्याओं भरा रहने वाला है. आपको किसी नए वाहन के खरीदारी करना अच्छा रहेगा और आप अपने बिजनेस के किसी काम को लेकर छोटे दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. आपको अपने परिवार में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

कुंभ -इस राशि के जातकों के लिए कल दिन मिला-जुला रहने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों का स्वभाव मे रहने के कारण, वह परेशान रहेंगे, जिस कारण उनके साथी से उनकी खटपट होती रहेगी. आपको किसी व्यक्ति की बातों को सुनकर अपने पार्टनर से किसी भी लड़ाई झगड़े में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह गलत साबित किया जा सकता है.

मीन-इस राशि के जातकों के लिए दिन  बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है. आपकी कोई पार्टनरशिप में डील फाइनल हो सकती है, जिसमें आप अपने पार्टनर के सामने जो शर्तें रखे, उन्हें आप पुरी लिखा पढ़ी करके रखें. कार्य क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने की संभावना है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Livenewindia.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Back to top button