इन राज्यों में मौसम रहेगा मेहरबान, जुलाई में होगी जमकर बारिश…

IMD Weather Update: आईएमडी की भविष्यवाणी किसानों को खुश करने वाली है। मौसम विभाग ने जुलाई में देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई है।

IMD Monsoon Rain Forecast: मौसम विभाग की यह रिपोर्ट किसानों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि वे खरीफ फसलों, खासकर धान जैसी फसलों की बुवाई की तैयारी में है, जिसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में 1901 के बाद से इस साल जून का महीना सबसे गर्म रहा है। वहीं, जुलाई माह में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग ने जुलाई में देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में जून के अंतिम दिन अच्छी खासी बारिश हुई, फिर ब्रेक लग गया। उत्तर प्रदेश में भी बारिश तो हुई, लेकिन उमस भरी गर्मी ने पस्त कर दिया है, जबकि पहाड़ी राज्यों में अच्छी बरसात देखने को मिल रही है।

जुलाई में कैसा रहेगा मानसून?

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश में जुलाई में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पूरे देश में जुलाई की औसत बारिश सामान्य से ज्यादा होने की संभावना है, जो 28.04 सेमी से 106 प्रतिशत अधिक रह सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्से- उत्तर-पश्चिम, पूर्व और दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्से में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

IMD Weather Update के अनुसार जून महीने का औसत तापमान 31.73 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर-पश्चिम भारत में जून के महीने का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1.96 डिग्री सेल्सियस अधिक 38.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.35 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 25.44 डिग्री सेल्सियस रहा। आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में जून में औसत तापमान 31.73 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.65 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है और यह साल 1901 के बाद से सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है।

Back to top button