आरक्षण मुद्दे पर अनुप्रिया पटेल का योगी सरकार पर तंज, शिक्षक भर्ती पर मचा घमासान

UP Politics: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश में सत्ता पक्ष सवालों के घेरे में हैं. अपना दल (एस) की अध्यक्ष और मोदी सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार (2 जुलाई) को जन स्वाभिमान दिवस मनाया। अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- 69 हजार शिक्षक भर्ती का मुद्दा हमने उठाया, पर यह हल नहीं हुआ। अन्य मुद्दे हल हुए

OBC और SC-ST आरक्षण को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। इस बीच अपना दल (सोनेलाल) और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने हाल ही में मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को धन्यवाद कहा, लेकिन यूपी की योगी सरकार पर जमकर सवाल खड़े किए। उन्होंने पत्र में लिखा कि Not found suitable बताकर अभ्यर्थियों को भर्ती नहीं किया जा रहा है और आरक्षण को लेकर जो अनियमितताएं हैं। वह गड़बड़ है और इसे लेकर यूपी में जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है।

अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार पर कैसा तंज
अपना दल (एस) की अध्यक्ष और मोदी सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी संस्थापक सोने लाल की जयंती के मौके पर लखनऊ में जन स्वाभिमान दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- 69 हजार शिक्षक भर्ती का मुद्दा हमने उठाया, पर यह हल नहीं हुआ. अन्य मुद्दे हल हुए. कार्यक्रम में बोलते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, ‘पीएम मोदी ने पिछड़ों के लिए इतना कुछ किया लेकिन फिर भी कुछ बाकी रह गया. हमारे सभी सवाल हल हुए लेकिन एक सवाल का हल नहीं निकल पाया. 69000 शिक्षकों का मसला हल नहीं हो पाया और नुकसान हुआ.’

अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा कि विपक्षियों ने चुनाव में यह भ्रम फैलाया गया कि अगर मोदी जी तो आरक्षण और संविधान खत्म हो जाए. लेकिन ये भ्रम कैसे फैल गया कैसे विपक्ष ये भ्रम फैलाने में सफल हो गया. हम उन दलों के जैसे नहीं है जब सत्ता में रहते हैं तो सामाजिक न्याय को भूल जाए. PDA का नारा तो सत्ता पाने तक याद रहता है…प्रमोशन में आरक्षण का विरोध तो इन लोगों ने ही किया था.

अनुप्रिया पटेल ने लिखी सीएम को चिट्ठी
इससे पहले अनुप्रिया पटेल ने यूपी सरकार के सामने नौकरियों में आरक्षण का मुद्दा का उठाया था और इस मामले को लेकर उन्होंने सीएम योगी को एक चिट्ठी लिखी थी. पत्र में अनुप्रिया पटेल ने एसटी-एससी और ओबीसी नियुक्तियों में साक्षात्कार के जरिए भरी जाने वाली नौकरियों में गड़बड़ी की बात कही थी. बता दें कि अनुप्रिया पटेल एनडीए सरकार में लगातार तीसरी बार केंद्रीय मंत्री बनी है. जबकि उनके पति आशीष पटेल भी दूसरी बार योगी सरकार में मंत्री हैं.

लोकसभा चुनाव के दौरान अपने एक भाषण का जिक्र करते हुए अनुप्रिया ने अपनी बात रखी. अनुप्रिया ने कहा लोकतंत्र में राजा EVM से पैदा होता ये संविधान ही कहता है. यही तो मैंने कहा था.कोई ग़लत हो गया क्या ये हम कहते रहेंगे की लोकतंत्र में राजा EVM से पैदा होता है. आगे भी बोलूंगी.कुछ लोगों को बुरा लग गया

यह भी पढ़ें…

NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का महामंत्र…कहा- संसद की गरिमा का ध्यान रखें

राहुल गाँधी के हिंदु धर्म टिप्पणी पर चली कैंची, लोकसभा स्पीच से हटा…

NEET Exam धांधली में आरोपी का कबूलनामा.. ‘रात में जो रटवाया सुबह वही पेपर में आया’

Back to top button