Apple की बढ़ी टेंशन, भारत में होगा लॉन्च OnePlus 13s…

OnePlus 13s in India: स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर ली है, चीन में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी वनप्लस 13एस को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है. आइए जानते हैं फीचर्स…

OnePlus 13s in India: नया स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं तो थोड़ा रुकिए, जल्द ही वनप्लस का नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है. OnePlus 13s की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है. इस फोन को किस दिन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा…आइए जानते हैं.

OnePlus 13s Launch Date

वनप्लस के ऑफिशियल X अकाउंट से पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी गई है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन को 5 जून 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. 5 जून को लॉन्च होने वाले इस फ्लैगशिप फोन में कई कमाल के फीचर्स मिलने वाले हैं.

Specifications

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वनप्लस 13एस में क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर दिया गया है, कंपनी ने इस चिपसेट का इस्तेमाल वनप्लस 13 में भी किया है. इस प्रोसेसर के साथ आप लोगों को सॉलिडी परफॉर्मेंस मिलेगी.

इस फोन को कूल डाउन रखने के लिए वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया जा सकता है और इस सिस्टम की वजह से फोन स्मूद, फास्ट और कूल चलेगा. बैटरी की क्षमता के बारे में तो फिलहाल जानकारी नहीं मिली है लेकिन इस बात का दावा किया गया है कि वनप्लस 13एस फुल चार्ज पर 24 घंटे तक कंटीन्यूअस व्हाट्सऐप कॉलिंग या 16 घंटे तक इंस्टाग्राम ब्राउजिंग तक आराम से चल सकता है.

OnePlus 13s Price

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय बाजार में इस फोन को वनप्लस 13आर (कीमत 42999 रुपए) और वनप्लस 13 (कीमत 69999 रुपए) के बीच उतारा जा सकता है. इस फ्लैगशिप फोन की कीमत 50 हजार या 55 हजार रुपए के आसपास हो सकती है.

 

 

 

Back to top button