भारत की परिवार परंपरा की मिसाल हैं नीता अंबानी

नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर अंबानी परिवार की फीमेल हेड नीता अंबानी से लगभग हर भारतीय परिचित है।

भारतीय परंपरा और संस्कृति की मिसाल नीता अंबानी इस बात को अच्छे से जानती हैं कि परिवार के बिना कोई भी रिश्ता पूर्ण नहीं हो सकता।

नीता अंबानी जिंदगी के हर रिश्ते को मजबूती से निभा रही हैं। वह न केवल एक अच्छी पत्नी, माँ व बहू होने का फर्ज निभा रही हैं, बल्कि एक बेहतरीन सास होने का उदाहरण भी उन्होंने प्रस्तुत किया है।

शादीशुदा जिंदगी बनी मिसाल

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी उन कपल्स में से एक हैं, जिनका रिश्ता करीब 3 दशक से मजबूती के साथ बना हुआ है। वह न केवल परिवार के कर्ता-धर्ता होने के कारण हर एक चीज को बखूबी समझते हैं

बल्कि दोनों के रहन-सहन का तरीका खास होते भी एकदम साधारण है। दोनों ने हमेशा न केवल एक-दूसरे के कम्फर्ट ज़ोन का ख्याल रखा है, बल्कि कभी अपनी पहचान को एक-दूसरे पर हावी होने नहीं दिया।

बहू भी परफेक्ट

नीता अंबानी और उनकी सास कोकिलाबेन के बीच की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है। सास-बहू की यह जोड़ी अक्सर पारिवारिक फंक्शन्स में एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ जाती है।

आज के समय में जहां नौकरीपेशे वाली ज्यादातर लड़कियां परिवार और सास के मायने भूल रही हैं, वहीं नीता अंबानी इतना बड़ा नाम होने के बाद भी सास के प्रति अपने कर्तव्यों को नहीं भूलीं।

ऐसी सास कहां मिलेगी

नीता अंबानी अपनी बड़ी बहू श्लोका मेहता के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। बात चाहे शादी-ब्याह में श्लोका का हाथ पकड़कर पूरे परिवार के साथ तस्वीरें क्लिक कराने की हो

या फिर अनूठे तरीकों से अपनी बहू के लिए अपने प्यार को व्यक्त करना हो, नीता अंबानी इस बात को जानती हैं कि परिवार के नए सदस्य को कैसे अपना बनाना है।

आकाश की शादी के बाद से ही नीता अंबानी ने बेटी ईशा और बहू श्लोका में कोई अंतर नहीं समझा।

परिवार सबसे पहले

नीता अंबानी भी दुनिया की सबसे बिजी महिलाओं में से एक हैं लेकिन इसके बावजूद वह अपने परिवार को हमेशा प्राथमिकता देती हैं।

वह इस बात को जानती हैं कि एक खुशहाल परिवार बनाने की कोशिश तब तक अधूरी है जब तक उसमें बड़े-बुजुर्गों का साथ और छोटों का प्यार शामिल न हो।

आज के समय में जहां संयुक्त परिवार में रहने का चलन लगभग खत्म-सा हो गया है, वहां आज भी अंबानी परिवार इसकी मिसाल पेश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button