‘जनता दर्शन’ में सीएम योगी ने सुनी फरियाद, अधिकारियों को दिए कार्रवाई का निर्देश

CM Janta Darshan: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया। पीड़ितों ने पुलिस, कब्जा, स्थानांतरण आदि मुद्दों को लेकर सीएम से अपनी वेदना रखी, जिस पर सीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरियादियों की सुनिये, फिर संवाद कर यथोचित कार्रवाई कीजिये। हर उचित मामलों में पीड़ित की संतुष्टि जरूरी है।

जन-जन की सुरक्षा, समृद्धि एवं खुशहाली की भावना के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं।

उपस्थित लोगों में एक शिक्षक भी था जिसने व्यक्तिगत मुद्दों के कारण स्थानांतरण का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री ने आवेदन को आवश्यक कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को भेज दिया. एक अन्य याचिकाकर्ता ने मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी मांगी, और सीएम योगी ने उन्हें आश्वासन दिया कि आवेदन प्रासंगिक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा.

त्वरित समाधान करने का आश्वासन
इस दौरान नागरिकों ने पुलिस से जुड़ी समस्याएं, भूमि अतिक्रमण और स्थानांतरण अनुरोध समेत कई मुद्दे रखे. सीएम योगी ने प्रत्येक की शिकायत को सुना और उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं का तुरंत समाधान किया जाएगा. उन्होंने सभी वैध मामलों में पीड़ितों को संतुष्ट करने के महत्व पर जोर दिया.

आवेदनों को कार्रवाई के लिए अधिकारियों को सौंपा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रत्येक पीड़ित के पास पहुंचे। उनकी शिकायत सुनी और प्रार्थना पत्र लेकर अफसरों को आगे की कार्रवाई के लिये भी कहा। इस दौरान पुलिस और जमीन कब्जे से जुड़े मामले भी आये, जिस पर मुख्यमंत्री ने सम्बंधित जिलों के अफसरों को इस पर कार्रवाई का निर्देश दिया।

उन्होंने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पुलिस और भूमि अतिक्रमण से संबंधित मुद्दों पर कार्रवाई करने, सार्वजनिक शिकायतों को संबोधित करने और उनकी सुरक्षा, समृद्धि और खुशी सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने का भी निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें…

अमेरिका में 900 रुपए किलो बिक रहा लखनऊ का दशहरी, यूपी में आम महोत्सव- 2024 का शुभारंभ

अब लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिल रही SMS से जॉंच रिपोर्ट

महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने में मददगार होगा CSR, प्राधिकरण का संस्थाओं को आमंत्रण

Back to top button