
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की सर्जरी; हॉस्पिटल ने दिया भावनात्मक मेसेज
Hina Khan: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। इन दिनों हिना खान बेहद दर्द में हैं और उन्होंने अपनी हालत फैंस से साझा की है। हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने काफी इमोशनल बातें की हैं।
टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना खान भले ही अपना दर्द जाहिर न कर रही हों और मुस्कुराकर हर परेशानी को झेल रही है। हिना खान इस वक्त काफी तकलीफ से गुजर रही हैं। अभिनेत्री का उपचार चल रहा है और हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हिना अपनी सेहत को लेकर फैंस को अपडेट करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि उनकी सर्जरी हुई है। इस दौरान हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट ने अभिनेत्री को चिट्ठी लिखकर हिम्मद दी।
काफी दर्द में हैं हिना खान
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो अस्पताल के बिस्तर पर लेटी दिख रही हैं। एक्ट्रेस के हाथों में बैंड लगा हुआ है। खिड़की से बाहर का नजारा भी दिख रहा है। इस तस्वीर के कैप्शन में हिना खान ने लिखा, ‘बस एक और दिन, दुआ।’ इसके बाद ही उन्होंने एक और इमोशनल कर देने वाला पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘लगातार दर्द में हूं। हां, लगातार…हर एक सेकंड। हो सकता है शख्स हंस रहा है, लेकिन फिर भी दर्द में हो। हो सकता है शख्स ने ये कहीं जाहिर न किया हो, लेकिन फिर भी दर्द में हो।’

हिना खान को तकलीफ में देख उनके प्रशंसक परेशान हैं। हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा है। अब जब उनकी सर्जरी हुई है तो अस्पताल का स्टाफ भी उन्हें हिम्मत देने में जुटा है। हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रही हैं और उनके हाथ में एक चिट्ठी है। इस पर लिखा है, ‘प्यारी हिना खान, मुझे पता है कि ये सर्जरी आपके लिए काफी तकलीफदेह रही है, लेकिन मुझे खुशी है कि आप पूरी तरह स्वस्थ होने की दिशा में हो। आपकी रिकवरी हो रही है’।