J&K News: जम्मू कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो जवान घायल
J&K News: भारतीय सेना के जवान अभी भी आतंकियों को बाहर खदेड़ने में लगे हुए हैं। बुधवार देर रात हुई आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो भारतीय सैनिक घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में कई दिनों से भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आतंकियों के खिलाफ जारी इस ऑपरेशन में अब तक सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो चुके हैं। अब एक बार फिर से इस इलाके से बुरी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, आतंकियों की ओर से किए गए ग्रेनेड हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। ये मुठभेड़ देर रात करीब दो बजे कास्तीगढ़ क्षेत्र के जद्दन बाटा गांव में आतंकवादियों के तलाश अभियान के दौरान हुई। यहां आतंकियों ने सरकारी स्कूल में बने सैन्य शिविर पर गोलीबारी की और भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई में दोनों पक्षों के बीच एक घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी होती रही।
कैसे हुआ हमला?
दरअसल, बीते कई दिनों से भारतीय सेना चारों तरफ से आतंकियों को घेरने की तलाश में जुटी हुई है। इसी दौरान रात होने के बाद करीब 11 बजे कॉर्डन लगाकर भारतीय सेना की कुछ टीम डोडा के कश्ती गढ़ इलाके के एक स्कूल में आराम कर रही थी। बाकी टीमों ने पोजीशन संभाल रखी थी। इसी दौरान आतंकी आए और उन्होंने स्कूल के अंदर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने हाल में हो रही आतंकवादी गतिविधियों पर बयान दिया है. जिसमे उन्होंने कहा, “यह आतंकवादियों का एक अलग समूह है, जो पिछले छह महीनों में घुसपैठ कर चुका है. हमें संदेह है कि पुंछ-राजौरी सेक्टर के आतंकवादी अभी भी उस क्षेत्र में सक्रिय हैं. नए समूह को चार-पांच छोटे समूहों में विभाजित किया गया है, जो काफी गुप्त तरीके से काम कर रहे हैं और अत्यधिक प्रशिक्षित हैं।
भारतीय सेना इन गतिविधियों का मुंहतोड़ जबाव दे रही है. हालांकी ये गतिविधियां लंबे समय से भारतीय सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के लिए चुनौती का विषय बनी हुई है. सेना के शीर्ष अधिकारियों ने इस घटनाक्रम को बहुत गंभीरता से लिया है. घाटी में लगातार हो रही आतंकवादी घटिविधियों में खुफिया एजेंसियों का कहना है कि विदेशी आतंकवादियों का एक कट्टर, भारी हथियारों से लैस प्रशिक्षित समूह जम्मू के क्षेत्र में सक्रिय है।