Lucknow news: बुलडोजर के सामने खड़ी महिलाएं, तख्तियों पर लिखा ‘योगी जी मदद कीजिए…

Lucknow news: लखनऊ में शहीद पथ के किनारे कल्याणी इन्फ्रा ने अवैध रूप से भूखंड बेच दिए। शनिवार को आवास विकास का दस्ता यहां कार्रवाई के लिए पहुंचा तो महिलाये विरोध में उतर गई और हंगामा खड़ा कर दिया।

राजधानी लखनऊ (Lucknow news) में शहीद पाथ के किनारे अहिमामऊ इलाके में शनिवार को अचानक आवास विकास की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। यहां 150 मकानों पर नोटिस चिपकाई गई है। जमीन को कब्जे में लेने के लिए टीम के पहुंचते ही महिलाएं बुलडोजर के सामने आ गईं। इलाके के लोग इकट्ठा हो गए। कोई दो तो कोई डेढ़ साल से यहां मकान बनवा कर रहा है। महिलाओं का कहना है कि जहां उन्होंने प्लॉट खरीदा वह जमीन किसानों से बिल्डर ने ली है। उनके पास रजिस्ट्री है।

विरोध में उतरी महिलाये

दोपहर को हंगामा इतना बढ़ा कि शहीद पथ पर जाम की स्थिति हो गई। हाथ में तख्तियां लिए बड़ी संख्या में महिलाएं विरोध कर रही थीं। तख्तियों पर लिखा था कि ‘योगी जी मदद कीजिए। वहीं, मौके पर पुलिस विरोध में उतरी महिलाओं और लोगों को काबू में करने की कोशिश में जुटी रही। आवास विकास के अनुसार विहित कोर्ट से ध्वस्तीकरण का आदेश दिया जा चुका है। बिल्डर को 10 वर्षों से नोटिस दिया जा रहा था लेकिन वह चुपके चोरी निर्माण कराता रहा।

यहां 150 मकानों पर नोटिस चिपकाई गई है। जमीन को कब्जे में लेने के लिए टीम के पहुंचते ही महिलाएं बुलडोजर के सामने आ गईं। इलाके के लोग इकट्ठा हो गए।

Back to top button