
विश्व में 57 मुस्लिम देश हैं पर भारत ही क्यों..शेख हसीना के शरण पर राजा भैया का सवाल?
Raja Bhaiya statement for Bangladesh: बांग्लादेश में हिंसक आंदोलन के बाद सत्ता पर काबिज शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा है. वो पिछले 15 साल से पड़ोसी मुल्क की प्रधानमंत्री रहीं और आवामी लीग की मुखिया हैं. बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है. आरक्षण विरोधी आंदोलन से शुरू हुई हिंसा अंततः प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार विरोधी आंदोलन में बदल गया. फिलहाल शेख हसीना भारत पहुंचीं कर शरण ली हैं।
जनसत्ता दल के मुखिया और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिन्दुओं पर हो रहे हमले पर अपनी चिंता जाहिर की है. राजा भैया ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षित घर वापसी की मांग केंद्र सरकार से की है. उन्होंने कहा कि तख्तापलट हो गया, फिर हिंसा का क्या मतलब है? साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर राजा भैया ने बांग्लादेश तख्तापलट और वहां जाहिर हिंसा को लेकर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ” बांग्लादेश की स्थिति से मन बहुत उद्विग्न है, छात्र आन्दोलन के नाम पर आतंकवाद, आगजनी, हत्या, बलात्कार, लूटपाट क्यूँ? तख़्तापलट तो हो गया अब हिंसा किस लिये? हिन्दुओं की हत्यायें हो रही हैं, मन्दिर जलाये जा रहे हैं. अन्तरिम सरकार और बांग्लादेशी सेना अविलम्ब प्रभावी क़दम उठाये. भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करे और हाँ, विश्व में 57 मुस्लिम देश हैं शेख़ हसीना ने वहाँ ना तो शरण माँगी ना किसी देश ने शरण दी, ऐसा क्यूँ? सोचियेगा अवश्य…”
30 के करीब मंदिरों को तोड़ा गया है
दरअसल , शेख हसीना के अपने पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बावजूद वहां हिंसा जारी है. उपद्रवी खासकर वहां रह रहेअल्पसंख्यक हिन्दुओं और उनके घरों व मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. लगभग 30 के करीब मंदिरों को तोड़ा गया है. हिंसा में कई हिन्दुओं की हत्या भी हुई है. साथ उनके घरों और दुकानों में लूटपाट और आगजनी भी की गई है. मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में इस बारे में जानकरी भी दी थी.
यह भी पढ़ें…
यूपी में हेल्थ सेक्टर का हुआ कायाकल्प… प्रदेशवासियों को मिल रहा सस्ता और बेहतर इलाज
अयोध्या में सीएम से मिले निषाद समाज के प्रतिनिधि, दुष्कर्म मामले की कार्रवाई पर जताया संतोष
लखनऊ में महिला के आत्मदाह का मामला, अखिलेश ने यूपी सरकार पर साधा निशाना