Lucknow News: आरोपी पवन बोला- यादव होने के चलते फंसाया गया, अब आया लखनऊ पुलिस का बयान

Lucknow News: गोमती नगर छेड़खानी मामले में आरोपी पवन यादव को जमानत मिल गई। पवन ने अखिलेश यादव से मुलाकात की और खुद को निर्दोष बताया। इस मामले पर अब लखनऊ पुलिस का बयान सामने आया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में पांच अगस्‍त को भारी बारिश और जलभराव के चलते हुड़दंगई का मामला सियासत में गर्म है। जेल से बाहर आने के बाद आरोपी पवन यादव ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश से मुलाकात की और खुद को निर्दोष बताया। उसने कहा कि यादव होने की वजह से उसे फंसाया गया। वहीं, अखिलेश ने कहा कि पुलिस सरकार के इशारे पर काम कर रही है. लेकिन इस पूरे मुद्दे पर लखनऊ पुलिस का कहना है कि आरोपी पवन को न क्लीनचिट दी गई है और न कोर्ट ने उसे आरोपमुक्त किया है।

यादव के नाते फसाया गया…

पवन यादव ने मीडिया से कहा, ‘मैं समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का शुक्रगुजार हूं। जब घटना हुई तो मैं वहां नहीं था। मैं इसमें शामिल नहीं था। आप कहते हैं कि आप इसमें नहीं थे लेकिन आपका नाम सार्वजनिक लिया गया, इस पर क्‍या कहेंगे? इस सवाल पर पवन ने कहा कि हां मैं दोषी नहीं था। मैं वीडियो में भी नहीं था लेकिन उनके पास जो नाम अधिकारियों ने भेजा होगा, उन्‍होंने लिया, उसमें वो भी कुछ नहीं कर सकते हैं। पुलिसवालों को पता तो था कि मैं नहीं हूं लेकिन मैं कैसे अपनी सच्‍चाई बताता। जो भी हो शायद मेरा नाम पवन यादव था इसीलिए फंसा दिया गया।’

अब इस मामले में लखनऊ पुलिस (Lucknow News) ने सोशल मीडिया (एक्स) पर पोस्ट कर बताया कि पवन यादव (पुत्र फूलचंद) के विरुद्ध उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर विधिपूर्ण कार्यवाही की गई है. जानकारी के अनुसार, आरोपी पवन के खिलाफ स्थानीय स्तर पर तीन अभियोग (मुकदमे) पहले से दर्ज हैं. इसमें चार्जशीट लग चुकी है. फिलहाल, वर्तमान प्रकरण की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है

Back to top button