Doctor Murder Case: आरोपी गिरफ्त में, फिर भी डॉक्टर्स की हड़ताल… जानें क्या हैं IMA की मांगें

Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत और हत्या मामले में पूरे देश आक्रोशित हैं। इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार सुबह 6 बजे से लेकर रविवार सुबह 6 बजे तक के लिए हड़ताल की घोषणा की है। 

कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल की ट्रेनी महिला डॉक्टर (Doctor Murder Case) के साथ रेप के बाद हत्या के बाद से पूरे देश में गुस्से का लहर है। देश भर के डॉक्टर शनिवार की सुबह से हड़ताल पर चले गए हैं। उधर, महिला डॉक्टर से रेप के विरोध में आईएमए (IMA) ने शनिवार की सुबह 6 बजे से रविवार यानी कि 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक के 24 घंटे का हड़ताल शुरू कर दिया है. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. उधर सीबीआई ने रेप कांड पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पीड़िता डॉक्टर के माता-पिता के आरोप, कि हत्या में उनके बेटी के साथी भी शामिल हैं, सीबीआई ने 35 इंटर्न डॉक्टरों की लिस्ट बना कर उनको नोटिस जारी किया है, आज पूछताछ की संभावना है।

आईएमए की अस्पतालों में बड़े बदलाव की मांग

वहीं, हड़ताल के बीच शुक्रवार को आईएमए ने सरकार के सामने पांच मांगें रखी। इन मांगों में रेजिडेंट डॉक्टरों के काम करने और रहने की स्थिति में बदलाव और कार्यस्थलों पर डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा की जांच के लिए एक केंद्रीय कानून बनाना शामिल है।

  • आईएमए ने रेजिडेंट डॉक्टरों के कामकाज और रहने की स्थिति में बड़े पैमाने पर बदलाव की मांग की है। इसमें 36 घंटे की ड्यूटी शिफ्ट और आराम करने के लिए सुरक्षित स्थानों की कमी शामिल है।
  • आईएमए ने एक केंद्रीय अधिनियम के लिए जोर दिया है जो 2023 में महामारी रोग अधिनियम 1897 में किए गए संशोधनों को 2019 के प्रस्तावित अस्पताल संरक्षण विधेयक में शामिल करेगा। आईएमए ने यह भी सुझाव दिया है कि कोरोना के दौरान लागू किए गए अध्यादेश जैसा ही अध्यादेश इस स्थिति में उपयुक्त होगा।
  • डॉक्टरों के संगठन ने एक निश्चित समय-सीमा में अपराध की सावधानीपूर्वक और पेशेवर जांच करने के साथ ही न्याय देने की मांग की है। इसके अलावा आईएमए ने 14 अगस्त की रात को आरजी कर अस्पताल कैंपस में तोड़फोड़ करने वालों की पहचान करने और उन्हें कठोर सजा देने की भी मांग की है।
  • आईएमए की मांग है कि सभी अस्पतालों के सुरक्षा प्रोटोकॉल किसी एयरपोर्ट से कम नहीं होने चाहिए। अस्पतालों को अनिवार्य सुरक्षा अधिकार के साथ सुरक्षित क्षेत्र घोषित करना पहला कदम है। सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।
  • आईएमए ने पीड़ित परिवार को उचित और सम्मानजनक मुआवजा देने की मांग की है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 24 घंटे के लिए अस्पतालों में बंदी का आह्वान किया है. एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. विनय अग्रवाल ने सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. देश के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों में आज सुबह 6 बजे से हड़ताल शुरू हुई, जो अगले दिन रविवार की सुबह 6 बजे तक चलेगी. एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. विनय अग्रवाल ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

Back to top button